3 कारण, क्यों विश्व कप हरवाने के बावजूद रोहित शर्मा को कप्तानी से बर्खास्त नहीं कर रही बीसीसीआई 1

एडिलेड ओवल में टी20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकेट की शर्मनाक हार के बाद बदलाव की बात शुरू हो गई है। रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई ने एक बैठक बुलाई जहां खिलाड़ियों से इस बारे में जानकारी ली जाएगी कि क्या गलत हुआ। रोहित शर्मा की कप्तानी से हटाने को लेकर बात शुरू हो रही है लेकिन आज हम आपको 3 ऐसी बात बताने जा रहे हैं जिसके कारण रोहित शर्मा को कप्तानी से बर्खास्त नहीं कर रही बीसीसीआई।

रोहित शर्मा का बतौर कप्तान शानदार रिकॉर्ड

3 कारण, क्यों विश्व कप हरवाने के बावजूद रोहित शर्मा को कप्तानी से बर्खास्त नहीं कर रही बीसीसीआई 2

Advertisment
Advertisment

रोहित शर्मा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई इंडियंस के लिए कप्तान के रूप में सफल रहे हैं। साथ हीं वाइट गेंद में भी उन्होंने अच्छी कप्तानी की है। रोहित आईपीएल के इतिहास में सबसे सफल कप्तान हैं, जिनके नाम कोहली की तुलना में पांच खिताब हैं। अगर बात करें रोहित शर्मा की टी20 रिकॉर्ड की तो उन्होंने 51 मैच में कप्तानी करते हुए 39 में जीत हांसिल की है जहां रोहित का जीत प्रतिशत 76 . 74 है जो की बेहद शानदार है। रोहित की कप्तानी रिकॉर्ड को देखते हुए बीसीसीआई उन्हें कप्तानी से नहीं हटाएगी।

रोहित शर्मा भारतीय टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी

रोहित शर्मा का टीम के सबसे अधिक तजुर्बे वाले खिलाड़ी है। रोहित को बतौर कप्तान सभी युवा खिलाड़ी पसंद करते हैं। रोहित शर्मा भारीय कोच राहुल द्रविड़ के साथ भारतीय टीम को एक सुखद माहौल प्रदान करते हैं। रोहित शर्मा बटोर कप्तान धोनी की तरह ही शान्ति से काम करते हैं और सभी खिलाड़ियों का सहयोग करते हैं। इस कारण से रोहित शर्मा को बीसीसीआई कप्तानी से नहीं हटाएगी।

धोनी और विराट से रोहित को अभी कम मौका मिलना

3 कारण, क्यों विश्व कप हरवाने के बावजूद रोहित शर्मा को कप्तानी से बर्खास्त नहीं कर रही बीसीसीआई 3

रोहित शर्मा को अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है कप्तानी करते हुए। उनसे पूर्व विराट कोहली और धोनी ने कई वर्षों तक भारतीय टीम का नेतृत्व किया है। बतौर कप्तान रोहित शर्मा का यह पहला ही टी20 विश्व कप था जिसको देखते हुए उन्हें और भी मौका मिल सकता है और इस कारण से रोहित शर्मा को बीसीसीआई कप्तानी से नहीं हटाएगी।

Advertisment
Advertisment