30 अगस्त से एशिया कप 2023 की शुरुआत हो रही है और इसके लिए टीम इंडिया ने अपनी तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट को जीतने की पूरी कोशिश करेगी क्योंकि यही से वर्ल्ड कप 2023 की नींव भी पड़ेगी। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारतीय टीम इस समय बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है लेकिन इसी बीच फैंस के लिए एक बुरी खबर भी सामने आई है। ये खबर विराट कोहली (Virat Kohli) और भारतीय कप्तान से जुड़ी हुई है। आइये जानते हैं, क्या है मामला ?
चोटिल हुए रोहित शर्मा और विराट कोहली !
दरअसल, एशिया कप 2023 से पहले भारतीय फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है। ये दोनों अब एनसीए को रिपोर्ट करने वाले हैं। एनसीए में कोई खिलाड़ी तभी जाता है, जब वो चोटिल होता है या अनफिट होता है। हालांकि, सच क्या है ये तो कोई नहीं जानता है लेकिन खबर है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) 23 अगस्त को एशिया कप-2023 के कैंप के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) को रिपोर्ट करेंगे। 24 से 29 अगस्त तक वहां एक हफ्ते का कैंप लगने वाला है। कहा जा रहा है कि यहाँ पर सभी खिलाड़ी अपना फिटनेस टेस्ट देंगे और एशिया कप और वर्ल्ड कप की रणनीतियों पर चर्चा करेंगे।
सीनियर अधिकारी ने दी जानकारी
गौरतलब है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर BCCI के एक सीनियर अधिकारी ने कहा,
”रोहित और विराट 23 अगस्त को एनसीए को रिपोर्ट करेंगे। ये जोड़ी फिल। हाल टी20 टीम का हिस्सा नहीं है क्योंकि बीसीसीआई ने हार्दिक पंड्या के नेतृत्व में एक युवा टीम को चुना है। बीसीसीआई का फोकस अभी एशिया कप पर है। ये जोड़ी एशिया कप के लिए टीम के साथ बड़े टूर्नामेंट से पहले अपनी फिटनेस को सुधारने के लिए बेंगलुरु में एनसीए में कैंप में शामिल होगी।”
बता दें कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) के चोटिल होने की खबर की पुष्टि तो नहीं है लेकिन जिस प्रकार से इन दोनों ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं खेला है, उसने एक शक जरूर पैदा किया है। हालांकि, यहाँ सिर्फ कयास लगाए जा सकते हैं। पूरे मामले की अपडेट 23 अगस्त से आनी शुरू हो जाएगी।
ये भी पढें: सूर्यकुमार यादव की टीम इंडिया से छुट्टी करने आ गया उन्ही का दोस्त, दुश्मनी में बदलेगा अब भाई जैसा रिश्ता