INDvSA: धर्मशाला में अफ्रीका के खिलाफ आपस में ही भिड़ेंगे विराट कोहली और रोहित शर्मा, ये रिकॉर्ड निशाने पर 1

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 15 सितंबर को टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएजा। यह तीन मैचों की सीरीज है और अगले दो मुकाबले मोहाली और बैंगलोर में खेले जायेंगे। भारत ने अपनी पिछले टी-20 सीरीज में विश्व विजेता विंडीज को 3-0 से हराया था। इस सीरीज में भारतीय कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा के बाद कई रिकॉर्ड बनाने के मौका है। आईये आपको हम तीन ऐसे ही रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं।

टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन

INDvSA: धर्मशाला में अफ्रीका के खिलाफ आपस में ही भिड़ेंगे विराट कोहली और रोहित शर्मा, ये रिकॉर्ड निशाने पर 2

Advertisment
Advertisment

टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अभी रोहित शर्मा ने नाम दर्ज है। रोहिन ने 88 पारियों ने 2422 रन बनाए हैं। विराट कोहली 65 पारियों में 2369 रन बनाकर दूसरे नंबर पर हैं। रोहित ने साल 2007 में भारत के लिए पहला टी-20 खेला था वहीं विराट 2010 से टीम का हिस्सा हैं।

दोनों खिलाड़ियों में सिर्फ 53 रनों का फासला है। ऐसे में इस सीरीज में जहां विराट कोहली रोहित शर्मा को पीछे छोड़ना चाहेंगे वहीं रोहित अपनी बढ़त को और मजबूत करना के इरादे से मैदान पर उतरेंगे। दोनों खिलाड़ियों की यह जंग देखने में रोचक होने वाली है। रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए पिछले टी-20 मैच में टीम का हिस्सा नहीं थे वहीं विराट ने उस मैच में अर्धशतक बनाया था।

भारत के लिए सबसे ज्यादा मैच

INDvSA: धर्मशाला में अफ्रीका के खिलाफ आपस में ही भिड़ेंगे विराट कोहली और रोहित शर्मा, ये रिकॉर्ड निशाने पर 3

भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल में महेंद्र सिंह धोनी ने सबसे ज्यादा 98 मैच खेले हैं। इस सीरीज से धोनी ने अपना नाम वापस ले लिया है। इससे पहले वेस्टइंडीज दौरे से भी उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया था। वह अपने करियर के अंतिम दौर में हैं और शायद ही भारत के लिए मैच खेलते नजर आये।

Advertisment
Advertisment

रोहित शर्मा के पास धोनी को पीछे छोड़ने के मौका है। उन्होंने अभी तक 96 टी-20 मैच खेले हैं। इस सीरीज में उन्हें तीनों मैच खेलने का मौका मिलता है तो वह धोनी को पीछे छोड़ देंगे। रोहित ने भारत के लिए टी-20 विश्व कप 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू किया था। इसी मैच में युवराज सिंह ने ओवर में 6 छक्के लगाये थे।

पहले कप्तान बन सकते हैं

INDvSA: धर्मशाला में अफ्रीका के खिलाफ आपस में ही भिड़ेंगे विराट कोहली और रोहित शर्मा, ये रिकॉर्ड निशाने पर 4

भारतीय टीम ने अभी तक अपने घर में दक्षिण अफ्रीका को नहीं हराया है। अफ़्रीकी टीम इससे पहले सिर्फ एक बार 2015 में भारत दौरे पर आई थी। तीन मैचों की उस सीरीज के पहले दो मैच में दक्षिण अफ्रीका ने जीत हासिल की थी वहीं तीसरा मैच बारिश की जगह से रद्द रहा है। इसके अलावा दोनों टीमों ने आईसीसी टूर्नामेंट में भी भारत में नहीं  खेला है।

ऐसे में विराट कोहली के पास अपने घर में दक्षिण अफ्रीका पर टी-20 जीत हासिल करने का मौका है। टीम अगर जीत हासिल करती है तो विराट घर में दक्षिण अफ्रीका को हराने वाले पहले कप्तान बन जायेंगे। इसके साथ ही भारत अगर सीरीज जीतती है तो विराट दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घर में सीरीज जीतने वाले भी पहले कप्तान बन जायेंगे।