rohit-sharma-angry-on-ishan-kishan-ind-vs-nz-3rd-odi-match

Ishan Kishan : कल भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेली जा रही 3 वनडे मैचों की सीरीज समाप्त हुई। भारत ने ये सीरीज 3-0 से अपने नाम की और इसी के साथ भारत आईसीसी की वनडे टीम रैंकिंग में पहले पायदान पर पहुँच गया। कल के मैच की जीत के हीरो शार्दुल ठाकुर रहे थे। उन्होंने बल्लेबाजी में भी टीम के लिए अहम योगदान दिया और गेंदबाजी में भी जरूरत पड़ने पर टीम को सफलता दिलाई।

मैच के दौरान एक अजीब वाकया भी देखने को मिला। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma)  विकेटकीपर ईशान किशन (Ishan Kishan) पर गुस्सा होते हुए नजर आए। क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं।

Advertisment
Advertisment

कप्तान को बिना पूछे ही Ishan Kishan ने लिया फैसला

लाइव मैच में रोहित शर्मा ने ईशान किशन को लगाई फटकार, बिना पूछे ले लिया था DRS 1

न्यूज़ीलैंड की पारी का 26वां ओवर चल रहा था। गेंदबाजी कर रहे थे शार्दुल ठाकुर, सामने स्ट्राइक पर थे तेज तर्रार बल्लेबाजी के लिए जाने वाले डेरल मिचल। शार्दुल ठाकुर ने एक बाउन्सर फेंकी जिसे खेलने के चक्कर में मिचेल मिस कर गए। ठाकुर ने अपील के लिए हाथ हवा में उठाए फिर नीचे कर लिए लेकिन विकेटकीपर ईशान किशन (Ishan Kishan) अपील करते रहे।

अंपायर ने मिचल को नॉट आउट दिया, नॉट देने के तुरंत बाद ही ईशान ने डीआरएस (DRS) मांगने का इशारा कर दिया। थर्ड अंपायर ने रीप्ले में पाया कि गेंद ग्लव्स को छू के गई है। थर्ड अंपायर ने फील्ड अंपायर का फैसला बदल के उसे आउट करार दे दिया।

क्रिकेट के नियमों के मुताबिक डीआरएस (DRS) की मांग कप्तान ही कर सकता है। अंपायर तभी फैसला थर्ड अंपायर को भेजता है लेकिन मिचल के केस में ऐसा नहीं हुआ और इसी बात से कप्तान रोहित शर्मा ईशान से खफा नजर आए।

Advertisment
Advertisment

देखें वीडियो :

27 जनवरी से शुरू हो रही है टी20 सीरीज

भारत और न्यूज़ीलैंड की टीम को अब वनडे के बाद 3 मैचों की टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज भी खेलनी है। जिसका पहला मैच 27 जनवरी को धोनी के शहर रांची में खेला जाएगा। आपको बता दें एक बार फिर टी20 सीरीज से भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया गया है।

Neelesh Ojha

Failed cricketer turned writer.