Rohit Sharma ask to bcci for a short break

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के खत्म होते ही टीम इंडिया को घर में ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। हालांकि, इसी बीच यह खबर सामने आई है कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं रहने वाले हैं। उन्होंने BCCI ब्रेक की मांग की है। दरअसल, आज यानी रविवार को दक्षिण अफ्रीका सीरीज, आयरलैंड सीरीज और इंग्लैंड दौरे के लिए टीमों का चयन करने के लिए BCCI की चयन समिति आज वर्चुअली बैठक करेगी।

BCCI के अधिकारी ने दिया बयान

Rohit Sharma

Advertisment
Advertisment

खबर कुछ ऐसी है कि BCCI की चयनसमिति दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए कुछ सीनियर खिलाड़ियों को टीम में शामिल करना चाहती थी ताकि भारत का पक्ष मजबूत रह सके लेकिन इसी बीच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक छोटे से ब्रेक की मांग कर दी है।

उनके इस छोटे से ब्रेक पर BCCI के एक सीनियर अधिकारी ने एक स्पोर्ट्स वेबसाइट इनसाइडस्पोर्ट से बात करते हुए कहा,

”जी हाँ, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ब्रेक मांगा है और ये समझ में भी आता है। उन्होंने आईपीएल में मुंबई की तरफ से सभी मैच खेले हैं। लगातार खेलना आपको थकाता भी है और खासकर तब जब टीम अच्छा प्रदर्शन ना करे। हम इसे समझते हैं। हम चाहते हैं कि वह इंग्लैंड दौरे के लिए तरोताजा रहें”।

आईपीएल 2022 में रोहित शर्मा का प्रदर्शन

Rohit Sharma

गौरतलब है कि इस सीजन में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा है। उन्होंने 14 मैचों में 19.14 की औसत से सिर्फ 268 रन ही बनाए हैं। साथ ही यह उनका पहला आईपीएल था जहाँ उनके बल्ले से के अर्धशतक तक नहीं निकला। रविवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रोहित रनों जूझते हुए दिखाई दिए। उन्हें 1 रन लेने के लिए 10 गेंदों का इंतजार करना पड़ा। अंत में वो 13वीं गेंद पर एनरिक नॉर्टजे का शिकार बन बैठे।

Advertisment
Advertisment

एक बार फिर धवन बन सकते हैं इंडिया बी टीम के कप्तान

Rohit Sharma

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अनुपस्तिथि में शिखर धवन एक बार फिर से टीम इंडिया (Team India) की कमान संभालते हुए नजर आ सकते हैं। जैसे उन्होंने पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ इंडिया बी टीम की कमान संभाली थी। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस सीरीज में दिनेश कार्तिक और हार्दिक पांड्या को भी मौका दिया जा सकता है।