एशिया कप 2022 में भारत का सफर खत्म हो चुका है। सुपर-4 राउंड में पहले पाकिस्तान और फिर श्रीलंका से हारने के बाद टीम इंडिया पूरी तरह से ही इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के प्रदर्शन के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पर लगातार आलोचनाएं हो रही है।
दरअसल टीम के पास एक ऐसा खिलाड़ी मौजूद था जिसे रोहित ने नजरअंदाज करते हुए केवल बेंच पर ही बिठा कर रख दिया। हालांकि उन्हें मुकाबले के दौरान कई बार मैदान पर भी देखा गया लेकिन वहां वो अपने खिलाड़ियों के लिए पानी की बोतलें ले जाते हुए दिखे।
रोहित शर्मा बन रहे हैं रहे टीम के विलेन
एशिया कप 2022 में ग्रुप से लेकर सुपर-4 मुकाबलों तक टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कई बार टीम में बदलाव करते हुए दिखे, लेकिन इस दौरान उन्होंने एक खिलाड़ी को लगातार ही नजरअंदाज किया।
बता दें कि एशिया कप के लिए ऑलराउंडर अक्षर पटेल को रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर स्कॉड में शामिल किया गया था लेकिन उन्हें एक भी मुकाबले के प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया गया। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने उन्हें केवल खिलाड़ियों को पानी पिलाने के लिए रखा हुआ था।
बना सकता था एशिया कप का चैम्पियन

टीम इंडिया के ऑलराउंडर अक्षर पटेल इनदिनों काफी अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्हें टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक भी मुकाबले में मौका नहीं दिया।
अगर अक्षर पटेल के पिछले कुछ मुकाबलों के आंकड़ो को देखे तो उन्होंने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के दो मुकाबलों में कुल 5 विकेट चटकाए थे। इस साल अक्षर ने अबतक 10 मुकाबलों की 9 पारियों में 8 विकेट चटका चुके हैं। वहीं बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 7 पारियों में कुल 60 रन बनाए हैं।
आईपीएल में किया कमाल
IPL में अक्षर पटेल ने शानादार प्रदर्शन किया है। उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 13 मुकाबलों के 10 पारियों में 45.50 की औसत से 182 रन ठोके थे तो वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 13 पारियों में 6 विकेट भी चटकाए थे।
उनके इन प्रदर्शनों के बावजूद अक्षर पटेल को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक भी मुकाबले में मौका नहीं दिया। हालांकि अक्षर पटेल एक ऐसे खिलाड़ी है जो अपने दम पर भारत को एशिया कप के फाइनल में पहुंचा सकते थे।