रोहित शर्मा बने भारतीय टीम के कप्तान तो खत्म हो जायेगा इन पांच खिलाड़ियों का करियर 1

विश्व कप में भारतीय टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन वो सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 रनों से हार कर टूनामेंट से बाहर हो गयी. जिसके बाद भारतीय टीम में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. लगातार ख़बरें आ रही हैं कि विराट कोहली को टी-20 और एकदिवसीय फ़ॉर्मेट में कप्तानी से हटा कर उनकी जगह रोहित शर्मा को कप्तान बनाया जायेगा.

रोहित शर्मा ने अपने कप्तानी में अपने आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस को 4 बार आईपीएल का विजेता और 1 बार चैम्पियंस लीग जिताया है. इसके साथ ही वो विराट कोहली से आईपीएल में बेहतर कप्तान नजर आते हैं.

Advertisment
Advertisment

इसके साथ रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने निहादास ट्रॉफी और एशिया कप भी जीता था. इसलिए बीसीसीआई में कुछ लोग चाहते हैं की रोहित शर्मा अब पूरी तरह से भारतीय टीम की कप्तानी  टी20 और एकदिवसीय फ़ॉर्मेट में संभाल लें, लेकिन रोहित शर्मा के कप्तान बनने का बाद पांच भारतीय खिलाड़ियों का करियर खत्म हो जायेगा.

1.केएल राहुल

भारतीय कप्तान

शिखर धवन की गैरमौजूदगी में केएल राहुल ने विश्व कप में भारतीय टीम के लिए खेला और ठीक ठाक प्रदर्शन किया, लेकिन उनपर ये आरोप हमेशा लगते रहे कि उनकी पारी टीम के काम नहीं आ पाती क्योंकी वो धीमी बल्लेबाजी करते हैं. रोहित शर्मा जब कप्तान बनेंगे तो पहला खिलाड़ी जिसे मौका मिलना बंद होगा वो केएल राहुल होंगे.

केएल राहुल तत्कालीन भारतीय कप्तान विराट कोहली के बहुत खास माने जाते हैं. विश्व कप से पहले खराब प्रदर्शन करने के बाद सिर्फ आईपीएल के प्रदर्शन को ध्यान में रखकर उन्हें भारतीय टीम में शामिल किया गया था.

Advertisment
Advertisment

जिसके कारण कुछ अच्छा कर खिलाड़ी को टीम में जगह नहीं मिल पायी थी. रोहित शर्मा ने एशिया कप में केएल राहुल को बहुत ही कम मौके दिए थे. इसलिए रोहित शर्मा के कप्तान बनते ही केएल राहुल को टीम में जगह मिलना बंद हो जायेगा.