रोहित शर्मा 2017 के बाद मुश्किल परिस्थितियों में हैं भारतीय टीम के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, आंकड़े हैं गवाह 1

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की टीम 8 फ़रवरी को सीरीज बचाने के लिए करो या मरो मैच खेल रही थी. जहाँ पर भारतीय टीम को 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में रोहित शर्मा टीम का हिस्सा नहीं थे. आपको बता दें की चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के बाद से करो या मरो के मैच में रोहित शर्मा टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहे हैं.

रोहित शर्मा मुश्किल परिस्थितियों में टीम के बने सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज

रोहित शर्मा

Advertisment
Advertisment

जब भी भारतीय टीम करो या मरो मैच खेलती है तो अधिकतम बार उन्हें जीत हासिल होती है. 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से ये आकड़ा बढ़ गया है. जिसका सबसे बड़ा कारण टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा रहे हैं. जिन्होंने कई बार करो या मरो मैच में बड़ा स्कोर बना कर अकेले के दम पर मैच जीताया है.

इन मैचों में रोहित शर्मा ने 16 पारियों में 95.30 के आसाधारण औसत से 1239 रन बनाये हैं. जिसमें 6 शानदार शतक भी शामिल रहे हैं. इस बीच एक दोहरा शतक भी शामिल रहा है. बड़े शॉट हर मैच में हिटमैन ने जमकर खेला है. जब भी रोहित शर्मा शतक बनाते हैं तो वो उसे बड़े स्कोर में बदलते भी हैं. जिसके कारण वो टींम के लिए मैच विजेता खिलाड़ी के रूप में सामने आते हैं.

बुरी तरह हारी भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज

रोहित शर्मा 2017 के बाद मुश्किल परिस्थितियों में हैं भारतीय टीम के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, आंकड़े हैं गवाह 2

टी20 सीरीज के दौरान रोहित शर्मा टीम का हिस्सा थे. जहाँ पर उन्होंने 2 मैच में अपने बल्लेबाजी से खेल को बदला था. हालाँकि बे ओवल में आखिरी टी20 मैच खेलते हुए वो चोटिल हो गये थे. जिसके कारण एकदिवसीय और टेस्ट सीरीज में वो टीम का हिस्सा नहीं बन पायें.

Advertisment
Advertisment

उनकी जगह टीम में मयंक अग्रवाल को शामिल किया गया. हालाँकि युवा मयंक इस बड़े मौके का फायदा पूरी तरह से नहीं उठा पाए हैं. उनके पास अब बे ओवल में होने वाले आखिरी एकदिवसीय मैच का ही मौका होगा. जहाँ पर वो एक बड़ी पारी खेलकर भविष्य में भी चयनकर्तायों के नजर में बने रहना चाहेंगे.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से वापसी करेंगे रोहित शर्मा

रोहित शर्मा 2017 के बाद मुश्किल परिस्थितियों में हैं भारतीय टीम के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, आंकड़े हैं गवाह 3

भले ही न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में रोहित शर्मा टीम का हिस्सा नहीं है. लेकिन इसी दौरे के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले एकदिवसीय सीरीज में रोहित शर्मा खेलते हुए नजर आयेंगे. जहाँ पर वो अपने इसी शानदार फॉर्म को बरक़रार रखते हुए बड़ी पारियां खेलने का प्रयास करते हुए नजर आयेंगे. हिटमैन जी नजरें भी आईसीसी टी20 विश्व कप 2020 पर लगा हुआ है. जहाँ पर वो अपनी टीम को खिताब जीताने के लिए खेलते हुए नजर आएंगे.