मुंबई इंडियंस के अब तक के सफ़र पर आया कप्तान रोहित शर्मा का बड़ा बयान 1

आईपीएल 10 में अब तक मुंबई इंडियंस की टीम सबसे बेहतरीन टीम रही हैं. मुंबई इंडियंस ने मौजूदा सीजन में लगातार 6 मैच जीते, जिसके बाद टीम अभी भी पॉइंट्स टेबल पर पहले पायदान पर बनी हुई हैं. मुंबई इंडियंस को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए केवल 2 जीत की दरकार हैं. आईपीएल 10 में टीम के अब तक के प्रदर्शन से टीम के कप्तान रोहित शर्मा बेहद खुश हैं.

टीम की कामयाबी में एक मजबूत प्लेयिंग XI ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हैं. सभी खिलाड़ियों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है. इसके अलावा कप्तान और टीम प्रबंधन बोल्ड कॉल लेने में भी नहीं डरे है. टीम प्रबंधन ने जरूरत के समय बड़े नामों में फ़ेरबदल किया है, जोकि टीम के लिए बेहद काम भी आया हैं.  धोनी या युवराज नहीं, बल्कि इस भारतीय खिलाड़ी की दीवानी हैं करीना कपूर

Advertisment
Advertisment

टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ हाल ही की एक बातचीत में, रोहित शर्मा को मौजूदा सीजन में बड़े नामों को बेंच पर बैठाने के कड़े फैसले के बारे में पूछा गया. मुंबई इंडियंस ने पहले मैच में हरभजन सिंह को टीम से बाहर रखा था, जबकि 2 ख़राब मैचो के बाद लसिथ मलिंगा जैसे दिग्गज गेंदबाज़ को टीम से बाहर कर दिया गया.

रोहित ने कहा, कि ”यह निर्णय टीम के सर्वोत्तम हितों को बनाए रखने के लिए किया गया. इसके अलावा, उन्होंने महसूस किया कि मलिंगा को एक ब्रेक की आवश्यकता थी और इसलिए मिशेल जॉनसन को मौका दिया गया.”

रोहित शर्मा ने कहा, “यह केवल टीम के सर्वोत्तम हित के लिए किया जा रहा है, किसी को निराश करने के लिए कुछ नहीं. पहले मैच में (पुणे में) में हमने देखा, कि घास काफी अधिक मात्रा में है और अच्छा कैरी था. इस लिए हरभजन सिंह की जगह एक अतिरक्त तेज गेंदबाज़ को मौका देने की रणनीति बनायीं. मलिंगा वास्तव चोट के कारण ज्यादा अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेले है. वह श्रीलंका में खेले और फिर वहां से बिना किसी ब्रेक के यहां पहुंचे थे, इसलिए हमने मलिंगा आराम और जॉनसन को परखने का फ़ैसला लिया.” क्रिकेटर्स की सेक्सी गर्लफ्रेंड और पत्नी

इसके अलावा मुंबई इंडियंस ने हर साल नई प्रतिभाओं को उजागर करने की आदत बनायी है. टूर्नामेंट के पहले संस्करण के बाद से मुंबई इंडियंस ने घरेलू क्रिकेट के रायुडू और सौरभ तिवारी जैसे होनहार खिलाड़ियों को नई पहचान दिलाई हैं. पिछले कुछ सीजन से पंड्या भाइयो ने मुंबई इंडियंस के लिए शानदार खेल दिखाया है, जबकि इस वर्ष युवा बल्लेबाज़ नितीश राणा टीम के सबसे सफल रहे हैं.

Advertisment
Advertisment
रोहित ने कहा, “घरेलु सीजन ख़राब जाने के बाद बहुत से लोग नितीश राणा के बारे में बात कर रहे थे. पिछले सीजन के अंतिम मैच में राणा ने मुंबई के लिए 36 गेंदों पर 70 रनों की तूफानी पारी खेली थी, हालाँकि हम प्लेऑफ में क्वालीफाई नहीं कर पाए थे, लेकिन हमे पता था, कि वह अच्छी बल्लेबाज़ी करने में सक्षम हैं.”

Gautam

I am Gautam Kumar a Cricket Adict, Always Willing to Write Cricket Article. Virat and Rohit are My Favourite Indian Player.