भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए फेमस हैं. क्रिकेट की दुनिया में रोहित शर्मा ने कई रिकार्ड्स बनाये हैं. उनके नाम वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक हैं. क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में रोहित ने अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है. वहीं, आज इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा ने अपने 15 साल पूरे कर लिए हैं. इस पर उन्होंने एक बहुत भावुक पोस्ट लिखा है.
Rohit Sharma ने अपने भावुक पोस्ट में क्या लिखा?

दरअसल, टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने साल 2007 में भारतीय टीम में कदम रखा था. उन्होंने 23 जून 2007 को अपना डेब्यू मैच खेला था. इसके बाद वह क्रिकेट जगत में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर नए-नए कीर्तिमान रचने लगे. वहीं, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 15 साल पूरे करते ही ट्विटर पर एक भावुक पोस्ट लिखा है. उन्होंने इस पोस्ट में लिखा,
“हेलो एवरीवन, आज मैंने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट में 15 साल पूरे कर लिए हैं. आज ही के दिन मैंने टीम इंडिया के लिए डेब्यू मैच खेला था. यह मेरे जीवन की सबसे शानदार यात्रा है. मैं बस उन सभी लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं जो इस यात्रा का हिस्सा रहे हैं और उन लोगों के लिए विशेष धन्यवाद,
उन्होंने आगे लिखा,
“जिन्होंने मुझे वह खिलाड़ी बनने में मदद की जो मैं आज हूं. सभी क्रिकेट प्रेमियों, प्रशंसकों और आलोचकों का टीम के लिए प्यार और समर्थन ही हमें उन बाधाओं से पार दिलाता है, जिनका सामना हम सभी अनिवार्य रूप से करते हैं. आपको धन्यवाद.‘
https://twitter.com/ImRo45/status/1539844623853813760?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1539844623853813760%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fzeenews.india.com%2Fhindi%2Fsports%2Fcricket%2Findian-captain-rohit-sharma-completed-15-years-share-emotional-post-cricket-fans-explosive-batsman%2F1229876
भारत के तीनों फॉर्मेट में बेस्ट खिलाड़ी हैं रोहित शर्मा

बता दें कि रोहित शर्मा भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट के सबसे बेस्ट खिलाड़ी हैं. उन्होंने 45 टेस्ट मैचों में 8 शतकों के दम पर 3137 रन बनाए हैं. वहीं, 230 वनडे मैचों में 9283 रन बनाए हैं, जिसमें 29 शतक शामिल हैं. टी20 क्रिकेट में उन्होंने अपने बल्ले से 3313 रन बनाए हैं.
Comments are closed.