rohit sharma creates record

वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे टी20 मुकाबले में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में फिर से एक बार भारत ने मेजबान टीम को शिकस्त देकर सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त बना ली है। वनडे सीरीज में आराम दिये जाने के बाद कप्तान रोहित टी20 सीरीज में वापसी करते हुए अपनी फॉर्म में वापसी कर चुके हैं। शनिवार को खेले गये चौथे मुकाबले में उन्होंने भले ही छोटी मगर प्रभावशाली पारी खेलकर एक नहीं बल्कि कई सारे रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करने में कामयाब रहे। साथ ही वो क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर के साथ एक खास लिस्ट में शामिल हो चुके हैं।

सचिन के साथ खास लिस्ट में शामिल हुए रोहित

Rohit Sharma
Rohit Sharma

वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से 16 गेंदों में 33 रन की पारी खेलकर इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में कुल 16000 रन पूरा करने के साथ सचिन तेंदुलकर की सूचि में शामिल हो चुके हैं।

Advertisment
Advertisment

बता दें कि ऐसा करने वाले वो सातवें भारतीय बल्लेबाज बन चुके हैं। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़, विराट कोहली, वीरेंद्र सहवाग और महेंद्र सिंह धोनी यह कारनामा कर चुके हैं। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नाम वनडे क्रिकेट में 9,376 रन, टी20 में 3,487 और टेस्ट फॉर्मेट में 3,137 रन है और इन सभी को मिलाकर इंटरनेशनल लेवल पर उनका 16,000 रन पूरा हुआ है।

सचिन तेंदुलकर- 34,357
राहुल द्रविड़- 24,064
विराट कोहली- 23,726
सौरव गांगुली- 18,433
एमएस धोनी- 17,092
वीरेंद्र सहवाग- 16,892
रोहित शर्मा- 16,000

टी20 फॉर्मेट में भी बनाया रिकॉर्ड

Rohit Sharma, Martin Guptil
Rohit Sharma, Martin Guptil

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 16 गेंदों में 33 रन बनाने के साथ इस फॉर्मेट में 3000 रन बनाने वाले दूसरे सलामी बल्लेबाज बन चुके हैं। बता दें कि उनसे पहले यह कारनामा न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल कर चुके हैं। गप्टिल के नाम सलामी बल्लेबाज के तौर पर इस फॉर्मेट में 3,119 रन दर्ज है। इस मुकाबले में रोहित के बल्ले से 3 छक्के भी निकले थे और छक्कों के मामले में उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी का एक खास रिकॉर्ड तोड़कर आगे निकल चुके हैं।

शाहिद अफरीदी का तोड़ा रिकॉर्ड

Rohit Sharma, Shahid Afridi
Rohit Sharma, Shahid Afridi

शनिवार को खेले गये चौथे टी20 मुकाबले में सूर्यकुमार यादव के साथ ओपनिंग करते हुए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 33 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर आउट हुए। इस दौरान उनके बल्ले से 2 चौके और 3 छक्के भी निकले और इसी छक्को की वजह से वो इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने में पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी को पीछे छोड़ आगे निकल चुके हैं। रोहित के नाम अब 477 छक्के हैं तो वहीं अफरीदी के नाम 476 छक्के दर्ज हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में फिलहाल वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल इस मामले में 553 छक्कों के साथ सबसे आगे चल रहे हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से अब ये उम्मीद की जा रही है कि वो जल्द ही इस रिकॉर्ड को भी तोड़ एक नया रिकॉर्ड कायम करेंगे।