रोहित शर्मा ने अपने साले की शादी में मचाया धमाल, पंजाबी गाने पर लगाए ठुमके, वीडियो वायरल 1

Rohit Sharma Dance:  भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज की शुरुआत आज से होने जा रही है. सीरीज का पहला मैच शुक्रवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. लेकिन सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम के नियमित कप्तान कप्तानी करते नजर नहीं आएंगे. उन्होंने व्यक्तिगत कारण बताकर बीसीसीआई से छुट्टी ली थी. लेकिन इस बीच रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह डांस करते नजर आ रहे हैं.

रोहित शर्मा ने किया शानदार डांस

रोहित शर्मा ने अपने साले की शादी में मचाया धमाल, पंजाबी गाने पर लगाए ठुमके, वीडियो वायरल 2

रोहित शर्मा का एक वीडियो गुरुवार रात से सोशल मीडिया पर वायरल रहा है. जिसमें वह अपनी पत्नी रितिका सजदेह के साथ डांस फ्लोर पर जमकर ठुमके लगाए. रोहित शर्मा ब्लैक शेरवानी में पत्नी के साथ पंजाब गानें पर जमकर ठुमेके लगाए. रोहित शर्मा और रितिका सजदेह के डांस का वीडियो फैंस जमकर पसंद कर रहे हैं.

रोहित का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

रोहित शर्मा ने अपने साले की शादी में मचाया धमाल, पंजाबी गाने पर लगाए ठुमके, वीडियो वायरल 3

बता दें कि रोहित शर्मा अपने साले कुणाल सजदेह की शादी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे हैं. जिसकी वजह से उन्होंने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले पहले वनडे से छुट्टी ली और पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया के साथ नहीं है. जिसके बाद अब कप्तान रोहित शर्मा का डांस वीडियो सामने आया है. वहीं इस डांस वीडियो से पहले रोहित शर्मा और उनकी पत्नी रितिका सजहेज ने भाई कुणाल सजहेद के हल्दी सेरेमनी की फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी.

कुणाल सजदेह रितिका सजदेह के भाई और कप्तान रोहित शर्मा के साले हैं. कुणाल मौजूदा समय में मैनचेस्ट में डेलॉइट्स स्पोर्ट्स बिजनेस ग्रुप में स्पोर्ट्स एक्टिविटी मैनेजर के रूप में काम कर रहे हैं. कुणाल सजदेह इससे पहले नेक्सस कंसल्टिंग ग्रुप रोटमैन में काम कर चुके है. कुणाल सजदेह ने अपनी स्कूल पढ़ाई मुंबई और महाराष्ट्र में द कैथेड्रल और जॉन कॉनन स्कूल से की है बाद एचआर कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स, मुंबई से ग्रेजुएशन की.एचआर कॉलेज में अपने कॉलेज के दिनों में स्पोर्ट्स काउंसिल के मेंबर रहे थे.