रोहित शर्मा ने श्रीलंकाई क्रिकेट प्रसंशक के लिए किया कुछ ऐसा बढ़ गयी श्रीलंकाई खिलाड़ियों के बीच भी इस दिग्गज की इज्जत 1

भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अपने असाधारण प्रदर्शन के दम पर बड़ी तेजी के साथ अर्न्तराष्ट्रीय क्रिकेट जगत में एक खास जगह स्थापित कर लिया है। मौजूदा समय में श्रीलंका के खिलाफ हो रहे वनडे सीरीज में कप्तान विराट कोहली की जगह टीम की बागडोर संभालने वाले रोहित शर्मा के बल्लेबाजी का रिकाॅर्ड जबरदस्त रहा है।

हालांकि वे बतौर दिग्गज प्लेयर के अलावा एक अच्छे इंसान भी हैं,जिसका जीता-जागता सबूत उस वक्त मिला,जब उन्होंने एक श्रीलंकाई फैन का अपने बीमार पिता के पास वापस कोलम्बो जाने के लिए एयर टिकट की बुकिंग करायी।

Advertisment
Advertisment

जब रोहित ने की श्रीलंकाई फैन्स की मदद

रोहित शर्मा ने श्रीलंकाई क्रिकेट प्रसंशक के लिए किया कुछ ऐसा बढ़ गयी श्रीलंकाई खिलाड़ियों के बीच भी इस दिग्गज की इज्जत 2
मौजूदा समय में श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे एकदिवसीय सीरीज में टीम इण्डिया की कप्तानी संभालने वाले रोहित शर्मा क्रिकेट के अलावा अन्य कारणों से भी प्रसिद्ध है।

हालिया समय में उन्होंने एक श्रीलंकाई फैन्स को एयर टिकट देने के लिए आर्थिक मदद दी,जिसके कारण वह फैन्स अपने बीमार पिता से मिलने कोलम्बो जा सका। इसको लेकर निब्राज रमजान नाम के शख्स ने अपने ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर जानकारी दी।

अपने बीमार पिता से मिलने कोलम्बो जाना चाहती थी नीलम

Advertisment
Advertisment

रोहित शर्मा ने श्रीलंकाई क्रिकेट प्रसंशक के लिए किया कुछ ऐसा बढ़ गयी श्रीलंकाई खिलाड़ियों के बीच भी इस दिग्गज की इज्जत 3

किए गए ट्वीट में रोहित शर्मा को लेकर इस बात का उजागर किया गया,जिसमें यह कहा गया कि, नीलम नाम के श्रीलंकाई फैन्स को अपने बीमार पिता से मिलने के लिए कोलम्बो जाना था,तब उस वक्त भारतीय खिलाड़ी रोहित शर्मा आगे आये और उसको एयर टिकट (करीब 20,000) खरीदने के लिए मदद की।

सोशल यूजरों ने दिखायी दिल्लगी

https://twitter.com/vipul_bagga/status/940814983096659968

जैसे ही यह खबर सोशल मीडिया पर आयी,लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी,जिसमें से ज्यादतर ने रोहित शर्मा को लेकर गर्व जताया।

इसी बीच एक सोशल यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि,’हमें रोहित शर्मा जैसे दिग्गज भारतीय खिलाड़ी पर गर्व है,जिन्होंने क्रिकेट के अलावा अन्य कारनामों से भी क्रिकेट फैंसों के दिलों में एक खास जगह बना ली है।’