India vs England: पूर्व भारतीय दिग्गज ने की भविष्यवाणी, कहा-इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में तीन शतक लगाएंगे रोहित शर्मा 1

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सीमित ओवर की तरफ टेस्ट क्रिकेट में भी सलामी बल्लेबाज की जिम्मेदारी मिलने पर खुद को साबित किया है. टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा ने पिछले दो सालों में कई शतकीय पारियां खेली हैं. यही कारण है कि वो अब टीम मैनेजमेंट की टेस्ट क्रिकेट में भी बतौर सलामी बल्लेबाज पहली पसंद बन गए हैं. हालांकि अभी तक रोहित शर्मा ने विदेशी धरती पर एक भी टेस्ट शतक नहीं लगाया है.

टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर है जहां उसे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के बाद इंग्लैंड से पांच टेस्ट की सीरीज खेलनी है. पूर्व भारतीय महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने इस सीरीज को लेकर बड़ी भविष्यवाणी करते हुए दावा किया है कि रोहित शर्मा कम से कम तीन शतक जरूर लगाएंगे.

Advertisment
Advertisment

रोहित शर्मा को लेकर गावस्कर की भविष्यवाणी

रोहित शर्मा

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने बड़ी बात कही है. लिटिल मास्टर को उम्मीद है कि हिटमैन रोहित शर्मा पांच मैचों की सीरीज में कम से कम तीन शतक जरूर लगाएंगे. रोहित शर्मा की बल्लेबाजी की जमकर तारीफ करते हुए सुनील गावस्कर ने कहा,

”रोहित शर्मा की बात यह है कि वह हर समय आक्रमण करना चाहता है. इसलिए कभी-कभी, शॉट चयन वह होता है जहां वह आउट हो जाता है, लेकिन अगर वह सही हो जाता है, तो वह इस पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में तीन शतक बना सकता है. रोहित शर्मा काफी लय में नजर आ रहे हैं और वे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने सबसे पहले एक हजार रन टूर्नामेंट में भारत के लिए पूरे किए थे.”

सुनील गावस्कर ने उम्मीद जताते हुए कहा कि इस बार रोहित शर्मा इंग्लैंड दौर पर अपना जलवा जरूर बिखेरेंगे.

2019 विश्व कप में दिखा था रोहित का कहर

रोहित शर्मा

Advertisment
Advertisment

रोहित शर्मा ने अब तक इंग्लैंड (England) में केवल एक टेस्ट मैच खेला है, जहां 2014 में उन्होंने 34 रन बनाए. हालांकि, इस बल्लेबाज ने तब से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक लंबा सफर तय किया है. इंग्लैंड में 2019 विश्व कप के दौरान, रोहित शर्मा विश्व कप के एक सीजन में पांच शतक बनाने वाले इतिहास के पहले बल्लेबाज बने.

इंग्लैंड हमेशा भारत के लिए बल्लेबाजी करने के लिए सबसे कठिन देशों में से एक रहा है, लेकिन सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा को सफल होने के लिए समर्थन दिया है और कहा है कि वे इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में तीन शतक जड़ सकते हैं.

टीम इंडिया के सामने होंगी कड़ी चुनौंतियां

रोहित शर्मा

अगस्त से शुरू हो रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ भारत के बल्लेबाजों के सामने कड़ी चुनौती होगी. भारत, जिसके पास विश्व टेस्ट चैंपियनशिप ( WTC Final)फाइनल के बाद लगभग छह सप्ताह का आराम होगा, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों को अतीत को नहीं भूलना होगा, जिसमें टीम को 2011, 2014 और 2018 में हार मिली है.

हालांकि, पिछली बार विराट कोहली ( Virat Kohli) ने लगभग 600 रन एक टेस्ट सीरीज में बनाए थे, लेकिन फिर भी टीम 1-4 की हार को रोकने में कामयाब नहीं हो सकी थी. इस बार भारत के मजबूत बल्लेबाजी क्रम के साथ, उनसे बहुत अच्छी चीजों की उम्मीद की जाएगी,