रोहित शर्मा ने महेंद्र सिंह धोनी की बड़े इंटरनेशनल रिकॉर्ड की बराबरी की 1

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बैंगलोर में टी-20 सीरीज का अंतिम मुकाबले खेला जा रहा है। सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से रद्द रहा था वहीं दूसरे मैच को भारत ने 7 विकेट से जीतकर सीरीज में बढत बना ली थी। इस मैच में विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

रोहित शर्मा का 98वां मैच

रोहित शर्मा

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का यह 98वां टी-20 इंटरनेशनल मैच है। इस मैच में वह 9 रन बनाकर आउट हो गये। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 विश्व कप 2007 में अपना पहला मैच खेला था। उस मैच में उनकी बल्लेबाज नहीं आई थी।

अगले मैच में उन्हें  दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलने का मौका मिला और उन्होंने मैच में अर्धशतक बनाया। उसके बाद से रोहित भारतीय टीम में बने हुए हैं और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हो रही सीरीज में एकमात्र खिलाड़ी हैं, जो 2007 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा थे।

धोनी की बराबरी की

रोहित शर्मा ने महेंद्र सिंह धोनी की बड़े इंटरनेशनल रिकॉर्ड की बराबरी की 2

रोहित शर्मा ने भारत के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने के मामले में महेंद्र सिंह धोनी की बराबरी कर ली है। विश्व कप 2019 के बाद धोनी ने पहले विंडीज और फिर दक्षिण अफ्रीका सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया था।

Advertisment
Advertisment

धोनी ने 2006 में भारत के लिए अपना पहला टी-20 मुकाबला खेला था। वह टी-20 क्रिकेट में भारतीय टीम का पहला मैच भी था। उनकी कप्तानी में ही भारत ने अभी तक हुए सभी टी-20 विश्व कप भी खेले हैं।

बाकी खिलाड़ी काफी पीछे

रोहित शर्मा ने महेंद्र सिंह धोनी की बड़े इंटरनेशनल रिकॉर्ड की बराबरी की 3

भारत के लिए सबसे ज्यादा टी-20 मैच खेलने के मामले में रोहित और धोनी के बाद सुरेश रैना का नंबर आता है। पिछले साल इंग्लैंड दौरे पर अंतिम टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला खेलने वाले रैना ने 78 मैच खेले हैं।

वर्तमान समय टीम के कप्तान विराट कोहली ने 72 जबकि जून के महीने में संन्यास लेने वाले युवराज सिंह ने 58 मुकाबले खेले थे। रोहित शर्मा के साथ बल्लेबाज शिखर धवन ने 55 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।