रोहित शर्मा (Rohit Sharma) : वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड 5 सितम्बर को ही जारी किया गया था. वर्ल्ड कप (World Cup) की टीम में ईशान किशन को तीसरे ओपनर और बैकअप विकेटकीपर के तौर पर शामिल किया गया था लेकिन हाल ही में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. जिसके चलते टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के प्लेइंग 11 में ईशान किशन का रिप्लेसमेंट ढूंढ लिया है. इसी के चलते अब ऐसा लग रहा है कि टीम मैनेजमेंट में मौजूद कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ ईशान की जगह पर इस खतरनाक खिलाड़ी को प्लेइंग 11 में मौका देंगे.
श्रेयस अय्यर को मिल सकता है वर्ल्ड कप के प्लेइंग 11 में जगह
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा मिडिल ऑर्डर के अंदर ईशान किशन (Ishan Kishan) की जगह पर श्रेयस अय्यर को मौका दे सकते है. अय्यर ने टीम इंडिया के लिए मिडिल आर्डर में पिछले कुछ सालो में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले टीम इंडिया के पहले मुक़ाबले में ईशान किशन की जगह पर श्रेयस अय्यर को नंबर 4 पर बल्लेबाज़ी करने का जिम्मा दे सकते है. श्रेयस अय्यर को अगर नंबर 4 पर बैटिंग करने का मौका मिलता है तो अय्यर मिडिल ओवर में विरोधी टीम के स्पिनर के विरुद्ध टीम को तेजी से रन बनाकर दे सकते है.
केएल राहुल संभाल सकते है विकेटकीपिंग का रोल
अगर कप्तान रोहित शर्मा वर्ल्ड कप के पहले मुक़ाबले में ईशान किशन को प्लेइंग 11 में मौका नहीं देते है तो ऐसी स्थिति में केएल राहुल वर्ल्ड कप में टीम के किए विकेटकीपर का रोल निभा सकते है. इसी के साथ-साथ केएल राहुल नंबर 5 पर टीम के लिए बल्लेबाज़ी करते हुए टीम को मिडिल ऑर्डर में तेजी से रन बनाकर दे सकते है.
टीम इंडिया की वर्ल्ड कप में खेलने वाली संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह