VIDEO: राष्ट्रगान के दौरान इमोशनल हो गए कप्तान रोहित शर्मा, भगवान को याद कर छलक उठे आंसू 1

टी20 वर्ल्ड कप 2022 का महामुकाबला यानी की भारत-पाक मुकाबला आज 23 अक्टूबर को खेला जा रहा है। इस मुकाबले में वैसे तो बारिश होने की संभावना जताई जा रही थी लेकिन मौसम विभाग ने मैच से पहले ही बड़ा अपडेट देते हुए फैंस के उम्मीदों को जगाये रखा। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बाबर आजम की पाक टीम बल्लेबाजी के लिए उतर चुकी है। मुकाबला से पहले राष्ट्रगान के समय रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

रोहित शर्मा का वीडियो हुआ वायरल

Rohit Sharma
Rohit Sharma

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत की कप्तानी करते हुए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सुपर-12 का पहला मुकाबला आज पाकिस्तान के साथ खेल रहे हैं। मुकाबले के आगाज से पहले राष्ट्रगान के दौरान भारतीय टीम के कप्तान का एक वीडियो तेजी से वायरल होने लगा जिसमें वो भावुक होते हुए दिखे। हालांकि जाहिर सी बात है राष्ट्रगान के दौरान अक्सर ही खिलाड़ी भावुक हो जाते हैं। हालांकि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का ये वीडियो सोशल मीडिया में फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं और जीत के लिए उन्हें विश भी करते हुए दिखे।

Advertisment
Advertisment

यहां देखे वीडियो

राष्ट्रीय गान के दौरान भावुक हुए कप्तान

राष्ट्रीय गान के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम केे कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की आंखे नम हो गयी और वो अपने सिर को ऊपर की तरफ उठाकर अपने आंसुओं को रोकने की कोशिश करते हुए दिखे। बता दें कि बतौर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का ये पहला टी20 वर्ल्ड कप है, और बतौर कप्तान पाकिस्तान के खिलाफ वो सुपर-12 का पहला मुकाबला खेल रहे हैं।

मुकाबले की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाक ने अपना एक विकेट गवां दिया है। कप्तान बाबर आजम बिना खाता खोले ही अर्शदीप सिंह की गेंद पर LBW होकर पवेलियन लौट गये।