4 साल से विश्व क्रिकेट पर राज कर रहे हैं भारत के विराट कोहली और रोहित शर्मा, नहीं है यकीन तो देखें आंकड़े 1

विश्व भर में इन दिनों तो कोरोना वायरस के कहर के चलते क्रिकेट पूरी तरह से बंद पड़ा है। क्रिकेट को एक बार फिर से ट्रेक पर लाने की कोशिश की जा रही है जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया के दौरे के कार्यक्रम का ऐलान हो चुका है। इस शेड्यूल के तहत भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत टी20 क्रिकेट के साथ करेगी।

कोरोना के बाद क्रिकेट जगत में रोहित शर्मा और विराट कोहली पर नजरें रहेंगी।

पिछले कुछ साल में भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजों का खूब जलवा रहा है। जिसमें खासकर टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और टीम के कप्तान विराट कोहली का लोहा पूरे क्रिकेट जगत ने माना है।

Advertisment
Advertisment

4 साल से विश्व क्रिकेट पर राज कर रहे हैं भारत के विराट कोहली और रोहित शर्मा, नहीं है यकीन तो देखें आंकड़े 2

कोरोना वायरस के बाद जब भारतीय टीम फिर से मैदान में उतरेगी तो क्रिकेट फैंस की नजरें पूरी तरह से रोहित शर्मा और विराट कोहली की बल्लेबाजी पर टिकी रहेंगी जो फिर से कमाल करने के लिए तैयार हैं।

पिछले चार साल में रोहित शर्मा हैं टी20 में सबसे ज्यादा छक्के में पहले स्थान पर

रोहित शर्मा और विराट कोहली क्रिकेट के एक बार फिर से शुरू होने पर मैदान में अपने रिकॉर्ड्स की फेरिस्त को लंबा करेंगे। क्योंकि कई रिकॉर्ड इन दो दिग्गज भारतीय बल्लेबाजों का इंतजार कर रहे हैं। टी20 क्रिकेट की बात करें तो रोहित शर्मा पिछले 4 साल यानि 1 जनवरी 2016 से लेकर अब तक सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले बल्लेबाजों में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं।

रोहित शर्मा

Advertisment
Advertisment

रोहित शर्मा ने इन पिछले 4 सालों में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 88 छक्के लगाए हैं। तो वहीं न्यूजीलैंड के कोलिन मुनरो ने भी पिछले 4 साल में इतने ही छक्के जड़े हैं।  यानि रोहित अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में 1 छक्का लगाते ही कोलिन मुनरो को पिछले चार साल में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले बल्लेबाजों में पीछे कर देंगे।

रोहित ने पिछले चार साल में सभी फॉर्मेट में जड़े हैं सबसे ज्यादा छक्के

वहीं पिछले चार साल में इंटरनेशल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में मिलाकर सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड तो रोहित शर्मा के नाम ही हैं। उन्होंने इस दौरान 154 इंटरनेशनल मैच खेले हैं जिसमें 263 छक्के लगाए हैं। इस मामले में दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के ओएन मोर्गन हैं जिन्होंने 111 इंटरनेशनल मैचों में 141 छक्के लगाए हैं जो रोहित से काफी पीछे हैं।

4 साल से विश्व क्रिकेट पर राज कर रहे हैं भारत के विराट कोहली और रोहित शर्मा, नहीं है यकीन तो देखें आंकड़े 3

पिछले 4 साल में टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो रोहित शर्मा 159 चौको के साथ सबसे आगे हैं। तो वहीं विराट कोहली के नाम इन 4 साल में 141 चौके हैं और वो इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं लेकिन बात जब सभी फॉर्मेट को मिलाकर करें तो पिछले 4 साल में विराट कोहली ने 1048 चौके जड़े हैं जो सबसे ज्यादा हैं।

विराट कोहली के नाम हैं सभी फॉर्मेट में मिलाकर पिछले चार साल में सबसे ज्यादा रन

इसके अलावा सभी फॉर्मेट में पिछले चार साल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की करें तो विराट कोहली के नाम सबसे ज्यादा रन हैं जिन्होंने 164 इंटरनेशनल मैचों में 10603 रन बनाए हैं तो इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज 8467 रन बनाने के साथ ही दूसरे पर हैं वहीं रोहित शर्मा 7388 रन बनाकर तीसरे स्थान पर हैं।

4 साल से विश्व क्रिकेट पर राज कर रहे हैं भारत के विराट कोहली और रोहित शर्मा, नहीं है यकीन तो देखें आंकड़े 4