INDvsWI: वीडियो: रोहित शर्मा ने लगाया एक और शतक तो देखने लायक था पत्नी ऋतिका सजदेह का रिएक्शन 1

भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का चौथा मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने शानदार शतक लगाया. पिछले तीन मैचों में लगातार शतकीय पारियां खेलने वाले कप्तान कोहली आज 16 पर आउट हो गए.

रोहित और शिखर ने पहले विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी की. धवन 38 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद आए कप्तान कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिए 30 रनों की साझेदारी हुई. कोहली शाई होप की गेंद पर विकेट कीपर रोच को कैच देकर आउट हुए. कोहली के बाद आए अम्बाती रायडू के साथ मिलकर रोहित ने पारी को आगे बढ़ाया और एक शानदार शतक जड़ा.

Advertisment
Advertisment

रोहित के शतक पर ऋतिका का रिएक्शन 

INDvsWI: वीडियो: रोहित शर्मा ने लगाया एक और शतक तो देखने लायक था पत्नी ऋतिका सजदेह का रिएक्शन 2

 

ये भी पढ़ें – रोहित शर्मा ने लगाया 99 मीटर लम्बा छक्का 

Advertisment
Advertisment

रोहित शर्मा ने 33वें ओवर की तीसरी गेंद पर चौका जड़कर अपने वनडे करियर का 21वां शतक जड़ा. इसके बाद रोहित ने अपने शतक का जश्न मनाया तो वहीं स्टेडियम में मौजूद पत्नी ऋतिका का रिएक्शन भी देखने लायक था.

2013 के बाद से सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में रोहित दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 2013 के बाद से अभी तक कुल 19 शतक लगाए हैं. इस मामले में पहले नंबर पर विराट कोहली हैं जो 25 शतक लगा चुके हैं.

वहीं रोहित ने अपना 21वां शतक अपनी 186वीं पारी में लगाया. सबसे कम पारियों में इस उपलब्धि तक पहुँचने के मामले में वह चौथे बल्लेबाज बन गए. नंबर एक पर हाशिम अमला हैं जिन्होंने 116 पारियों में ये कारनामा किया था. दूसरे नंबर पर 138 पारियों के साथ विराट कोहली और तीसरे पर 183 पारियों के साथ एबी डीविलियर्स मौजूद हैं.

 

INDvsWI: वीडियो: रोहित शर्मा ने लगाया एक और शतक तो देखने लायक था पत्नी ऋतिका सजदेह का रिएक्शन 3

 

बतौर ओपनर बल्लेबाज के तौर पर रोहित का ये 19वां शतक है. सबसे कम पारियों में इस उपलब्धि तक पहुँचने वाले वह दूसरे बल्लेबाज बने. उन्होंने ये कारनामा 107 पारियों में किया. उनसे आगे साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला हैं जिन्होंने 102 पारियों में ही बतौर ओपनर 19 वनडे शतक लगा दिए थे.

ये भी पढ़ें – 3 शतक और लगाते ही तेंदुलकर का ये विश्व रिकॉर्ड तोड़ देंगे विराट

वीडियो

अगर आपकों हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें. अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें. साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें. अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपकों जल्दी पहुंचा सकें.