rohit sharma hug virat kohli ind vs aus 3rd t20i

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीन मैचों के टी20 सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया जहाँ टीम इंडिया ने मैच को 6 विकेट से अपने नाम करते हुए सीरीज को 2-1 से अपने नाम भी किया। इस मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) ने अर्धशतक जमाया लेकिन जैसे ही हार्दिक पांड्या ने विनिंग शॉट लगाया, उसके बाद किंग कोहली को कप्तान रोहित शर्मा ने गले से लगा लिया।

बता दें कि इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम कैमरन ग्रीन और टिम डेविड की अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 187 रनों का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में टीम इंडिया ने सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली की अर्धशतकीय पारी के दम पर 19.5 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए।

Advertisment
Advertisment

रोहित ने कोहली को लगाया गले

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की तरफ से इस मैच (IND vs AUS) में विराट कोहली ने अर्धशतक जमाया। यह उनके करियर का 33 वां अर्धशतक भी था। कोहली ने 37 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 48 गेंदों का समाना किया और 3 चौके 4 छक्के की मदद से 63 रन बनाए। डैनियल सैम्स ने उनका विकेट लिया। इस मैच जैसे ही हार्दिक पांड्या ने विनिंग शॉट लगाया, उसके बाद किंग कोहली को कप्तान रोहित शर्मा ने गले से लगा लिया। यह पल कैमरे में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर वायरल भी होने लगी।