एशिया कप जीतने के बाद नियमित कप्तान की जिम्मेदारी पर बोले रोहित शर्मा, दिया ये जवाब 1

भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 3 विकेट से हराकर एशिया कप 2018 पर कब्जा जमा लिया है। टूर्नामेंट में लगातार अच्छा खेल दिखा रही भारत को फाइनल में बांग्लादेश ने कड़ी टक्कर दी।

एशिया कप के लिए टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली को आराम दिया गया था और रोहित शर्मा के हाथ में टीम की कमान थी। रोहित ने बखूबी अपनी जिम्मेदारी निभाई और टीम को विजेता बनाया। रोहित ने जीत के बाद प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों से बात की।

Advertisment
Advertisment

नियमित कप्तान की जिम्मेदारी के लिए तैयार रोहित

एशिया कप जीतने के बाद नियमित कप्तान की जिम्मेदारी पर बोले रोहित शर्मा, दिया ये जवाब 2

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है। एशिया कप के अलावा उनकी कप्तानी में भारत ने निदाहास ट्रॉफी पर भी कब्जा जमाया था। जब रोहित से पूछा गया कि क्या वह नियमत कप्तान की जिम्मेदारी उठाने को तैयार हैं। इसपर रोहित ने कहा कि अगर मौका मिला तो वह तैयार हैं।

खिलाड़ियों की तारीफ की

एशिया कप जीतने के बाद नियमित कप्तान की जिम्मेदारी पर बोले रोहित शर्मा, दिया ये जवाब 3

एशिया कप जीत के बाद रोहित शर्मा ने पूरी टीम की तारीफ की। उन्होंने यूएई की गर्मी में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के लिए टीम के सभी खिलाड़ियों की तारीफ की। उन्होंने कहा

Advertisment
Advertisment

“ऐसे कंडीशन में हमने कभी खेला नहीं था। यहाँ की कंडीशन स्लो थी और हमारे स्पिनरों ने पूरे टूर्नामेंट में अच्छी गेंदबाजी की है। तेज गेंदबाजों के लिए विकेट में मदद नहीं थी, लेकिन उन्होंने इसके बाद भी अच्छा प्रदर्शन किया। हमारे मिडिल ऑर्डर को ज्यादा मौका नहीं मिला। फील्डिंग में भी हमने अच्छा किया है। हमने हर मैच में 15-20 रन रोके हैं। ओवरऑल टीम के प्रदर्शन से काफी खुश हूँ।”

खिलाड़ियों को दिया था भरोसा

एशिया कप जीतने के बाद नियमित कप्तान की जिम्मेदारी पर बोले रोहित शर्मा, दिया ये जवाब 4

टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ही कप्तान रोहित ने खिलाड़ियों को कहा था कि जिन्हें खेलने का मौका मिलेगा, वह लगातार खेलेंगे। उनके अनुसार किसी भी खिलाड़ी को एक-दो मैच से जज नहीं कर सकते। अगर उन्हें टीम से ड्रॉप होने का डर नहीं होता तो वह खुलकर प्रदर्शन करते हैं।

इसके साथ ही कप्तान ने रविन्द्र जडेजा और भुवनेश्वर कुमार की भी तारीफ की। जडेजा के बारे में उन्होंने कहा

“यह पहला मौका नहीं है जब भुवी ने ऐसा प्रदर्शन किया है। इससे पहले उन्होंने श्रीलंका में भी अर्धशतक बनाकर टीम को जीत दिलाई। वह अपनी बल्लेबाजी पर काफी ध्यान देते हैं। जडेजा को टीम से बाहर किया गया था और उनके अंदर आपने आप को साबित करने की जिम्मेदारी थी। उन्होंने पहले मैच में ही 4 विकेट लिया। आज भी उन्हें गेंदबाजी करने का पूरा मौका नहीं मिला लेकिन बल्ले और फील्डिंग में मैच को बदल दिया। आज उनके 23 रन 50-60 रनों के बराबर थे।”