रोहित शर्मा ने अरे कॉलोनी के पेड़ कटने का किया विरोध, लोग बोले- कुछ पेड़ तुम्हारे बैट के लिए भी कटते हैं 1

क्रिकेट के मैदान पर रोहित शर्मा का कोई जवाब नहीं है, वही उनकी अलग बल्लेबाजी तकनीक के लिए उनके कई फैन्स भी है, लेकिन इन फैन्स को आलोचक बनने में ज्यादा समय नहीं लगता है. मुंबई के रहने वाले रोहित के राज्य में मेट्रो शुरू होने वाली है, जिसके चलते पेड़ों को काटा जा रहा है, पेड़ों की कटाई के विरोध में लोग देश भर में से सेव अरे को लेकर आंदोलन हुआ, देश की जाने मानी हस्तियों ने भी अपना विरोध दर्ज कराया था. इसमें रोहित शर्मा ने भी भाग लिया था, लेकिन उनके फैन्स ने उनको ट्रोल करना शुरू कर दिया है.

सेव अरे के समर्थन में उतरी कई मशहूर हस्तियाँ

रोहित शर्मा

Advertisment
Advertisment

हजारों जानवरों को बचाने और वन भूमि से विस्थापित होने से बचाने के लिए शुरू की गई अरे बचाओ मुहिम को कई मशहूर हस्तियों का समर्थन मिला है, जबकि कुछ जाने माने नाम सरकार को अपने समर्थन में समर्थन दे रहे हैं.

महाराष्ट्र सरकार और बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने मेट्रो कार शेड का रास्ता साफ करने के लिए अरे वन के एक महत्वपूर्ण हिस्से को बंद करने का फैसला किया. पिछले सप्ताहांत में कार्यकर्ताओं और अधिकारियों के बीच झड़पें हुईं.

यह देखते हुए कि मुंबई उच्च न्यायालय की ट्री कमेटी के आदेश को चुनौती देने वाली बॉम्बे हाईकोर्ट ने कॉलोनी में पेड़ों की कटाई को मंजूरी देते हुए मुंबई मेट्रो की कार के लिए जगह बनाने की याचिका को खारिज कर दिया है.

रोहित शर्मा ने ट्वीट कर जताया समर्थन

भारतीय टीम में हिटमैन के नाम से मशहुर रोहित ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस मुहीम को समर्थन देते हुए लिखा कि, मुंबई में हरियाली और तापमान सही रहने का एक कारण अरे कॉलोनी है, हम इसको किसी भी कीमत पर नहीं हटा सकते हैं, इसको हटाने से कितने जानवरों की जिंदगी खत्म हो जाएगी.

Advertisment
Advertisment

 

https://twitter.com/imHarshThakur7/status/1181498393278894081

https://twitter.com/GadhviLaxman/status/1181496522145353730

https://twitter.com/An_Engineer13/status/1181501827251982336

https://twitter.com/RAC7R/status/1181503959455817729