रोहित शर्मा

सीमित ओवर क्रिकेट में भारतीय टीम की कप्तानी विराट कोहली अच्छे से निभा रहे हैं. लेकिन हाल में न्यूजीलैंड के खिलाफ क्लीन स्वीप के बाद उनपर बड़ा सवाल भी उठ रहा है. अब तक वो खिताब जीतने से चूकने के बाद भी विराट कोहली को कप्तानी से हटाने की चर्चा चल निकली थी.

विराट कोहली की जगह टीम की कप्तानी रोहित शर्मा को देने की चर्चा बहुत ज्यादा होती है. जिसके बारें में सोशल मीडिया पर फैन्स बीसीसीआई से गुहार लगाते हुए नजर भी आते हैं. हालाँकि फैन्स के अलावा भारतीय दिग्गज खिलाड़ी भी ऐसा ही कुछ होते हुए देखना चाहते हैं.

Advertisment
Advertisment

आज हम आपको उन 5 भारतीय दिग्गजों के बारें में बताएँगे. जिन्होंने रोहित शर्मा के कप्तानी की जमकर तारीफ की है. उसके साथ ही भारतीय टीम के लिए कप्तानी का बड़ा दावेदार भी बताया है. इस लिस्ट में शामिल एक खिलाड़ी ऐसा है जो अब बड़े फैसले भी खुद ले सकता है.

5.युवराज सिंह

5 दिग्गज जिन्होंने उठाई रोहित शर्मा को भारतीय टीम का कप्तान बनाने की मांग 1

दिग्गज आलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह ने रोहित शर्मा के कप्तानी की जमकर तारीफ भी की थी. आईपीएल में खुद भी 4 सीजन तक कप्तानी कर चुके युवराज सिंह ने रोहित शर्मा के कप्तानी में मुंबई इंडियंस के लिए और कोहली के कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में और भारतीय टीम दोनों में खेला है.

युवराज सिंह चाहते हैं की एक फ़ॉर्मेट में रोहित शर्मा टीम की कप्तानी संभाले. जिसके बारें में वो मीडिया से बात कर चुके हैं. एक प्रेस कांफ्रेस के दौरान उन्होंने कहा था कि

Advertisment
Advertisment

“पहले मात्र दो फ़ॉर्मेट ही होते थे, जिसमें टेस्ट और एकदिवसीय फ़ॉर्मेट था. इसलिए उस समय एक कप्तान अच्छा फैसला कहा जा सकता था. अब क्रिकेट में 3 फ़ॉर्मेट हो गये हैं. जिसके कारण अब विराट कोहली पर भी बहुत दवाब होगा. मेरे हिसाब से टी20 फ़ॉर्मेट में टीम को किसी अन्य को कप्तानी करनी चाहिए. रोहित एक अच्छे कप्तान साबित हुए हैं.”