एंटीगा में मिली जीत के बाद रहाणे और बुमराह से यह सवाल करते नजर आये रोहित शर्मा 1

वेस्टइंडीज और भारत के बीच एंटीगा में खेला गया सबसे पहला टेस्ट मेहमान टीम इंडिया ने 318 रनों के बड़े अंतर से जीतकर अपने नाम किया. इस मुकाबलें में विंडीज टीम के सामने 419 रनों का विशाल लक्ष्य था, लेकिन टीम मात्र 100 रनों के स्कोर पर ढेर हो गयी और भारतीय टीम ने एंटीगा टेस्ट जीत इतिहास रचा.

एंटीगा टेस्ट मैच में भारतीय टीम की जीत के सबसे बड़े सूत्रधार उपकप्तान अजिंक्य रहाणे और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह रहे. दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह ने मेजबान टीम पर ऐसा कहर बरपाया कि दुनिया देखती ही रह गई.

Advertisment
Advertisment

जीत के बाद हिटमैन ने पूछे रहाणे और बुमराह से सवाल

रोहित शर्मा

टीम इंडिया की शानदार जीत के बाद स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा एंटीगा टेस्ट के हीरो अजिंक्य रहाणे और जसप्रीत बुमराह का इंटरव्यू लेते नजर आए. दूसरी पारी में बुमराह ने मात्र सात रन खर्च करते हुए पांच विकेट अपने नाम किये.

इस पारी में जसप्रीत बुमराह ने अपनी आउट स्विंग गेंदबाजी से वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों को खासा परेशान किया था. जब रोहित शर्मा ने बुमराह से उनकी आउट स्विंग के बारे में सवाल किया तो, उन्होंने जवाब देते हुए कहा,

”आउट स्विंग में पहले भी डालता था, लेकिन परिस्तिथियों को ध्यान में रखते हुए मैंने इसका ज्यादा उपयोग किया. इंग्लैंड में भी मैंने काफी आउट स्विंग डाला था, तो आज काफी आत्मविश्वास आया, बीच में थोड़ा इन स्विंग डालकर मैंने बल्लेबाज को परेशान किया और इसका फायदा हमें मिला.”

https://twitter.com/BCCI/status/1166191102757494785

Advertisment
Advertisment

रहाणे से उनकी बल्लेबाजी को लेकर किया यह सवाल

रोहित शर्मा

अजिंक्य रहाणे ने एंटीगा टेस्ट की पहली पारी में 81 और दूसरी पारी में बेहतरीन 102 रन बनाये. अजिंक्य रहाणे द्वारा लगाया गया यह शतक उनके बल्ले से पूरे दो साल के बाद आया.

पिछले काफी समय से रहाणे की खराब फॉर्म और उनकी बल्लेबाजी को लेकर सवाल किये जा रहे थे, जब रोहित शर्मा ने उनसे यही सवाल किया कि जब आलोचक आपकी फॉर्म के बारे में बात करते है तो क्या बल्लेबाजी करते समय यह सवाल अपने दिमाग में आते है. इस पर अजिंक्य ने कहा,

”मैं कोशिश करता हूँ, कि इन सभी चीजों पर ध्यान ना दूँ क्योंकि यह एक ऐसी चीज है जिस पर नियंत्रण नहीं कर सकते. जब आप शतक बनाते हो तो यह व्यक्तिगत रूप से भी बहुत अच्छा लगता है.

टीम को पहले एक अच्छी स्थिति में लेकर जाना और फिर शतक बनाना, इससे मैं काफी खुश हूँ.”

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.