सीईओ और बीसीसीआई की मीटिंग के लिए रोहित शर्मा को हैदराबाद बुलाया गया 1

भारतीय टीम के हालिया प्रदर्शन और खिलाड़ियों के चयनकर्ताओं पर लगाये जाने वाले आरोप को लेकर बीसीसीआई और कमिटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर्स के बीच हैदराबाद में आज और कल मीटिंग है। भारतीय टीम को हैदराबाद में ही वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच भी खेलना है। इसलिए खिलाड़ी और कोच भी पहले से वहीं हैं।

रोहित शर्मा को भी बुलाया गया

सीईओ और बीसीसीआई की मीटिंग के लिए रोहित शर्मा को हैदराबाद बुलाया गया 2

Advertisment
Advertisment

भारतीय वनडे और टी-20 टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा को इस मीटिंग के लिए हैदराबाद बुलाया गया है। पहले उन्हें बुलाने के बारे में कोई बात नहीं थी। एशिया कप के दौरान रोहित शर्मा हही टीम के कप्तान थे और टीम विजेता भी बनी थी।

एशिया कप जीतने के बाद रोहित ने बयान दिया था कि किसी भी खिलाड़ी को बार- बार अंदर बाहर किया जाता है तो उससे उनका कॉन्फिडेंस नीचे जाता है। कप्तान को खिलाड़ियों को भरोसा देना होगा कि वह बाहर नहीं होगा।

विराट करते हैं टीम में बदलाव

सीईओ और बीसीसीआई की मीटिंग के लिए रोहित शर्मा को हैदराबाद बुलाया गया 3

भारतीय टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली टीम में बदलाव के लिए जाने जाते हैं। विराट ने अपने पहले 38 टेस्ट मैचों में लगातार टीम में बदलाव किये थे। इस किसी भी भारतीय कप्तान का रिकॉर्ड है।

Advertisment
Advertisment

इंग्लैंड दौरे पर यह खबर आई थी कि टीम के कई सीनियर खिलाड़ी कोहली के बार- बार टीम में बदलाव करने से खुश नहीं हैं। एशिया कप फाइनल के बाद रोहित शर्मा के बयान ने इस बात पर मुहर लगा दी।

ये भी लेंगे मीटिंग में हिस्सा 

सीईओ और बीसीसीआई की मीटिंग के लिए रोहित शर्मा को हैदराबाद बुलाया गया 4

सीओए और बीसीसीआई के बीच होने वाली इस मीटिंग में भारतीय टीम के कप्तान विराट जोहली, टेस्ट उपकप्तान अजिंक्य रहाणे, वनडे और टी-20 टीम के कप्तान रोहित शर्मा, कोच रवि शास्त्री और मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद शामिल होंगे।

इस मीटिंग में करुण नायर और मुरली विजय द्वारा चयनकर्ताओं पर लगाये गए आरोपों पर भी चर्चा होगी। करुण नायर की बिना मौका दिए टीम से बाहर कर दिया गया था। वहीं मुरली विजय को भी फॉर्म में होने के बावजूद टीम में जगह नहीं मिली। इसके बाद दोनों ही खिलाड़ियों ने चयनकर्ताओं पर कारण नहीं बताने के आरोप लगाया था।