Rohit Sharma is not giving a chance to this opener batsman to save his place, raining fours and sixes from the first ball

रोहित शर्मा आज दुनिया के बेस्ट वाइट बॉल फॉर्मेट के खिलाड़ी में से एक है. इंटरनेशनल वनडे क्रिकेट में उन्होंने 10 हज़ार से अधिक रन बनाए है. आज रोहित टीम इंडिया के कप्तान भी है. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया इस साल वर्ल्ड कप 2023 में भी हिस्सा लेने वाली है. वर्ल्ड कप 2023 खेलने के लिए जिस टीम को तैयार किया जा रहा है उसमें कुछ अनुभवी खिलाड़ियों के नाम नदारत है. ऐसे ही एक अनुभवी ओपनर बल्लेबाज़ को रोहित शर्मा की टीम में शामिल नहीं किया गया है जो पहली ही गेंद से चौके-छक्के लगाने के लिए मशहूर था.

रोहित की कप्तानी में शिखर धवन को नहीं मिला है मौका

shikhar dhawan

Advertisment
Advertisment

शिखर धवन ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मुक़ाबला पिछले वर्ष बांग्लादेश के खिलाफ खेला था. इस सीरीज में खेले 3 मुक़ाबलों में शिखर धवन ने 18 रन बनाये थे. इतने ख़राब प्रदर्शन के कारण शिखर धवन को वनडे टीम से बाहर कर दिया गया था.

शिखर धवन की जगह पर टीम इंडिया ने रोहित शर्मा के साथ ओपनर के तौर पर शुभमन गिल को तैयार किया है. शुभमन गिल ने अपने वनडे क्रिकेट में अब तक 27 मुक़ाबले खेले है जिसमें उन्होंने 62.47 की औसत से 1437 रन बनाए है. इसी बेहतरीन प्रदर्शन के कारण शिखर धवन टीम इंडिया के वनडे सेटअप में वापस नहीं आ पा रहे है.

शिखर धवन के वनडे करियर के रिकॉर्ड है शानदार

शिखर धवन ने वनडे क्रिकेट में भारत के लिए 167 वनडे मैच खेले है। इन मुकाबलों में खेलते हुए उन्होंने 44.11 की औसत के साथ 6793 रन बनाए है। शिखर धवन ने अपने वनडे क्रिकेट के करियर में 17 शतक और 39 अर्धशतक भी लगाए है। टीम इंडिया के लिए उनका प्रदर्शन आईसीसी टूर्नामेंट में हमेशा ही बेहतरीन रहा है।

एशिया कप 2023 की टीम में नहीं मिला है मौका

शिखर धवन का नाम हाल ही में चुनी गई एशिया कप की टीम में मौजूद नहीं है. धवन की जगह टीम इंडिया के मैनेजमेंट ने शुभमन गिल और ईशान किशन को ओपनर का रोल निभाने के लिए प्राथमिकता दी है. शिखर धवन अब लम्बे समय से टीम इंडिया से बाहर है ऐसे में उनका टीम में फिर से सेलेक्ट होना मुश्किल दिखाई देता है.

Advertisment
Advertisment

इन्हें भी पढ़ें – 5 भारतीय खिलाड़ी जो साल 2023 में करेंगे संन्यास का ऐलान, वापसी की सारी उम्मीदें हो चुकी खत्म