रोहित शर्मा

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच हेमिल्टन में खेला गया तीसरा टी20 मैच बेहद रोमांचक रहा. सुपर ओवर में पहुंचे इस मैच में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते मैच में जीत दर्ज कर सीरीज पर 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है. तीसरे टी20 मैच में रोहित शर्मा को मैच जिताऊ प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. लेकिन हिटमैन ने मैच जीतने के बाद उस मोहम्मद शमी को इस मैच का असली हीरो बताया.

रोहित शर्मा ने मोहम्मद शमी को बताया असली हीरो

https://www.instagram.com/p/B75-f36HEME/?utm_source=ig_web_copy_link

Advertisment
Advertisment

मैन ऑफ द मैच का खिताब जीतने के बाद रोहित शर्मा ने शमी की गेंदबाजी की तारीफ करते हुए कहा, मुझे लगता है कि शमी का आखिरी ओवर काफी अहम था. उसी की वजह से हम मैच जीते, ना कि मेरे दो छक्कों की वजह से. वो शमी का ओवर था जब हमने 9 रन बचाए. वो इतना आसान नहीं था.

विकेट अच्छी थी, दो अनुभवी बल्लेबाज क्रीज पर थे. एक बल्लेबाज 95 रन पर खेल रहा था और दूसरा बल्लेबाज उनका सबसे अनुभवी खिलाड़ी था. इसलिए मैं शमी को सलाम करता हूं कि उन्होंने टीम की वापसी कराई और मैच को सुपरओवर तक ले गए.

मोहम्मद शमी ने किया 9 रनों का बचाव

रोहित शर्मा

भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा की 65 रनों की तूफानी पारी की मदद से 179 रन बनाए. इसके बाद किवी टीम ने केन विलियमसन की कप्तानी 95 रनों की तूफानी पारी की मदद से भारत के बराबर 179 स्कोर बना दिए. आखिरी ओवर में मैच का रोमांच अलग ही स्तर पर पहुंच गया था जब किवी टीम को जीत के लिए 9 रनों की जरुरत थी.

Advertisment
Advertisment

तब कप्तान विराट कोहली ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को पकड़ाई. इससे पहले 19वें ओवर में दोनों सैट बल्लेबाजों ने जसप्रीत बुमराह की धुलाई करते हुए 11 रन बनाए थे. आखिरी ओवर में शमी ने कप्तान का भरोसा बरकरार रखते हुए 9 रनों का बचाव किया और मैच को सुपर ओवर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. अपने एक ओवर में मैच का रुख बदलने के लिए शमी को ‘गेम चेंजर’ अवॉर्ड दिया गया.

टीम इंडिया ने बनाई 3-0 की अजेय बढ़त

रोहित शर्मा

ऑकलैंड में खेले गए पहले व दूसरे मैच को जीतने के बाद टीम इंडिया ने हेमिल्टन में खेले गए तीसरे मैच में रोमांचक जीत दर्ज कर ली है. इस जीत के साथ मेहमान टीम इंडिया ने 5 मैचों की टी20 सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. अब सीरीज का चौथा मैच 31 जनवरी को वेलिंगटन में खेला जाएगा.