बैकअप होने के बावजूद क्यों कराया जा रहा है SKY से ओपन? Rohit Sharma ने खुद किया खुलासा
बैकअप होने के बावजूद क्यों कराया जा रहा है SKY से ओपन? Rohit Sharma ने खुद किया खुलासा

भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों बदलाव के दौर से गुजर रही है। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) हर सीरीज में या यूं कहा जाये कि हर मैच में ही खिलाड़ियों को मौका दे रहे हैं और इसी के साथ ओपनिंग जोड़ी में भी बदलाव करते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस साल अबतक कुल 7 ओपनिंग बल्लेबाजों को मौका दे चुके हैं जिसमें से ईशान किशन को ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। ईशान किशन ने भी सलामी बल्लेबाज के तौर पर 13 मैचों में 3 अर्धशतकों के साथ 419 रन बनाये थे। उनके अलावा टीम के पास बैकअप के तौर पर केएल राहुल भी शामिल हैं लेकिन इसके बावजूद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव से ओपनिंग करा रहे हैं जिसे देखकर सभी हैरान हैं।

बैकअप होने के बावजूद स्काई से करा रहे हैं ओपन

Rohit Sharma, Suryakumar Yadav
Rohit Sharma, Suryakumar Yadav

टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव; जिन्हें स्काई के नाम से भी जाना जाता है, वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) उन्हें ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा जा रहा है। अबतक वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत तीन मुकाबले खेल चुकी है और इन तीनों ही मुकाबलों में सूर्यकुमार यादव को ओपनिंग करते हुए देखा गया है।

Advertisment
Advertisment

सूर्यकुमार यादव ने इन तीनों ही मुकाबलों में 24, 5 और 76 रनों की पारी खेली। हालांकि पहले दो मुकाबले में ओपनिंग करते हुए भले ही सूर्यकुमार के बल्ले से ज्यादा रन न निकले हो लेकिन तीसरे मुकाबले में वो कैरेबियाई गेंदबाजों को अपने निशाने पर लेते हुए 8 चौको और 4 छक्को की मदद से 44 गेंदों पर 77 रनों की पारी खेलकर आउट हुए। सूर्यकुमार यादव से ओपनिंग कराने के रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के इस फैसले पर सभी को हैरानी हो रही है जिस पर खुद कप्तान ने सामने आकर बयान दिया है।

कप्तान ने बताया स्काई से ओपनिंग कराने की वजह

Rohit Sharma, Suryakumar Yadav
Rohit Sharma, Suryakumar Yadav

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्कॉड में ईशान किशन को भी शामिल किया गया है और ये कयास लगाया जा रहा था कि वनडे सीरीज में भले ही उन्हें मौका न मिला हो लेकिन टी20 सीरीज के लिए उन्हें कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ ओपनिंग जोड़ी के तौर पर देखा जा सकता है। लेकिन टी20 सीरीज में ईशान किशन के बदले मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को ओपनिंग करते हुए देखा गया। सूर्यकुमार से ओपनिंग कराने के इस फैसले ने सभी को हैरान कर दिया जिसपर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने तीसरे मुकाबले के टॉस के दौरान खुद बयान देते हुए कहा-

“हम चाहते हैं कि खिलाड़ी किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी करने में सक्षम रहे न कि किसी विशिष्ट स्थान पर। हम चाहते हैं कि खिलाड़ी लचीले बने और कुछ खिलाड़ियों के आधार पर इसे आजमाने के दो तरीके हैं।” 

बता दें कि जहां एक तरफ वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 में सूर्यकुमार यादव से ओपनिंग कराया जा रहा है तो वहीं इंग्लैंड के खिलाफ खेले गये सीरीज में ऋषभ पंत को ओपनिंग का मौका दिया गया था। हालांकि पंत को ज्यादा मौके नहीं मिले जिस वजह से टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ इस फैसले से नाराज भी दिखे।

पंत को मौके न मिलने पर कैफ हुए नाराज

Mohammad Kaif, Rishabh Pant
Mohammad Kaif, Rishabh Pant

इंग्लैंड के खिलाफ खेले गये सीरीज में भी कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ ऋषभ पंत को ओपनिंग के लिए भेजा गया था। हालांकि इस दौरान उन्हें सिर्फ दो ही मुकाबलों में मौका मिला जहां वो 26 और 1 रन की पारी खेलकर आउट हुए। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव से ओपनिंग कराने पर और पंत को ओपनिंग के लिए ज्यादा मौके न दिये जाने पर टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ अपनी नाराजगी जताते हुए कहा-

Advertisment
Advertisment

“जो कुछ भी हुआ, मैं उसे बिलकुल भी नहीं समझ पाया। अगर आप ऋषभ पंत को ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर 2-3 मैचों के लिए आजमा रहे हो तो आपको आज के मैच में भी उन्हीं के साथ जाना चाहिए था। उसे कम से कम पांच मौके दें। कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ जिस रणनीति से काम करते हुए उसमें एक खिलाड़ी को कम से कम 5-6 मुकाबलों के बाद खिलाड़ियों का समर्थन होता है, लेकिन पंत के साथ ऐसा नहीं हुआ।” 

बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे मुकाबले में भारत ने मेजबाज टीम को 7 विकेट से शिकस्त देते हुए 5 मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बना चुकी है। अब चौथा मुकाबला शनिवार यानी की 6 अगस्त को फ्लोरिडा में खेला जाने वाला है।