rohit-sharma-on-pant-or-karthik

टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी है, जहां उनका सामना अब इंग्लैंड से 10 नवंबर को एडिलेड ओवल में होगा। इस मुकाबले में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत में से किसे प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जायेगा, ये सवाल लगातार सुर्खियों में बना हुआ है।

हालांकि अब टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस सवाल से पर्दा उठा दिया है। बुधवार यानी की 9 नवंबर को इस पर बात करते हुए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

Advertisment
Advertisment

कार्तिक या पंत, किसे मिलेगा मौका?

इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में विकेटकीपर के तौर पर दिनेश कार्तिक और रिषभ पंत में कौन टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनने वाला है, इस सस्पेंस का कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने खुद खुलासा किया है।

हालांकि बता दें कि अबतक इस टूर्नामेंट में जितने भी मुकाबले खेले जा चुके हैं उसमें से दोनों ही खिलाड़ियों ने कुछ खास प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हो पाये हैं। दोनों ही खिलाड़ियों के फ्लॉप प्रदर्शन के बाद अब सवाल ये उठ रहा था कि आखिर टीम किस पर भरोसा जताये। इस पर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सभी अटकलो पर पूर्णविराम लगाते हुए ये साफ कर दिया है कि इंग्लैंड के खिलाफ इस अहम मुकाबलों में वो दोनों को ही प्लेइंग इलेवन में मौका देना चाहेंगे।

कार्तिक नेट्स नमें की प्रैक्टिस

Dinesh Karthik practicing on nets
Dinesh Karthik practicing on nets

इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले के लिए टीम इंडिया के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को मंगलवार यानी की 8 नवंबर को काफी देर तक नेट्स में प्रैक्टिस करते हुए देखा गया। इसके बावजूद रिषभ पंत सभी अहम नॉकआउट मुकाबलों के लिए अपनी बनाने में पसंदीदा उमीदवार लग रहे हैं।

अगर पंत को विकेटकीपर के तौर पर शामिल किया जाता है तो एक फिनिशर के तौर पर हार्दिक पांड्या को अहम भूमिका निभाना होगा। पंड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-12 राउंड के मैच में 40 रन बनाए थे और 3 विकेट और पिछले मैच में जिम्बाब्वे के खिलाफ पंड्या ने 3 ओवर गेंदबाजी की और 16 रन देकर दो विकेट लिए।

Advertisment
Advertisment

पंत या कार्तिक? कौन है बेहतर

रिषभ पंत और दिनेश कार्तिक दोनों ही विकेटकीपरों ने अबतक कुछ खास कमाल करने में कामयाब नहीं हो पाये हैं। कार्तिक को टी20 वर्ल्ड कप के 4 मुकाबलों में मौका दिया गया था जिसमें वो बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं हो पाये थे। वहीं जिम्बाब्वे के खिलाफ रिषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था जहां वो महज 3 रन पर ही पवेलियन लौटे थे।

दोनों ही खिलाड़ियो के पिछले कुछ प्रदर्शन की बात की जाये तो दोनों ही बुरी तरह से असफल रहे। लेकिन इस बात को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है कि कार्तिक जहां बड़े शॉट्स खेलने में माहिर हैं तो वहीं पंत का बल्ला ऑस्ट्रेलियाई धरती पर आग उगलता है। ऐसे में दोनों ही विकेटकीपरों के पास खुद को साबित करने ये अच्छा मौका है।