Ind Vs Sl Rohit Sharma Shreyas Iyer & Rishabh Pant
Ind Vs Sl Rohit Sharma Shreyas Iyer & Rishabh Pant

Ind Vs Sl: रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप कर घरेलू मैदान पर अपनी 15वीं जीत दर्ज की है. श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरु में खेले गए डे-नाईट टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने 238 रनों से जीत दर्ज कर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की रैंकिंग में चौथा स्थान हासिल कर लिया है. वहीं, जीत के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की काफी तारीफ की.

रोहित शर्मा ने की श्रेयस अय्यर की जमकर तारीफ

Ind Vs Sl shreyas iyer
Ind Vs Sl shreyas iyer

दरअसल, श्रीलंका के खिलाफ (Ind Vs Sl) दो मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की ओर से श्रेयस अय्यर सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं. उन्हें टीम इंडिया में चेतेश्वर पुजारा की जगह शामिल किया गया था. उन्होंने बेंगलुरु टेस्ट मैच की 2 पारियों में 92 और 67 रन बनाए. वहीं, पहले टेस्ट मैच में उनके बल्ले से भी रन आये थे. लिहाजा, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा श्रेयस की तारीफ करते हुए कहा,

Advertisment
Advertisment

“श्रेयस अय्यर ने मौके का अच्छा फायदा उठाया है. वह टी20 सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज बने. फिर अंतिम टेस्ट में उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया. बेंगलुरु में पहली पारी में लग रहा था कि वह शतक के करीब हैं, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से साथ की कमी रही. रहाणे और पुजारा जैसे खिलाड़ियों की जगह खेलना काफी मुश्किल काम है, लेकिन अय्यर कभी निराश नहीं करते हैं. इस मुकाबले में भी उन्होंने शानदार खेल का प्रदर्शन किया है.”

रोहित ने जडेजा को बताया शानदार खिलाड़ी

Ind Vs Sl
Ind Vs Sl

इसके अलावा रोहित शर्मा ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा की भी जमकर तारीफ की है. दरअसल, रविंद्र जडेजा ने श्रीलंका के खिलाफ (Ind Vs Sl) दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में अपने टेस्ट करियर का सबसे अच्छा स्कोर बनाया था. उन्होंने 175 रनों की नाबाद पारी खली थी. लिहजा, रोहित शर्मा ने उनकी तारीफ करते हुए कहा,

“हम एक टीम की तरह इस सीरीज को जीतने के प्रयास में थे, जो हमने किया है. मैंने एक खिलाड़ी और कप्तान दोनों ही रूप में गेम को एंजॉय किया है. जडेजा लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. वह मैदान पर एक शानदार फील्डर की तरह डटे रहते हैं. वह अपनी गेंदबाजी को भी धार दे रहे हैं. कुल मिलाकर वह एक शानदार खिलाड़ी हैं.” 

पंत की धारदार बल्लेबाजी के फैन हुए रोहित शर्मा

Ind Vs Sl Rishabh Pant's
Ind Vs Sl Rishabh Pant’s

वहीं, श्रीलंका के खिलाफ (Ind Vs Sl) ऋषभ पंत के बल्ले से भी दो बड़ी पारियां आई हैं. उन्होंने दोनों टेस्ट मैचों क्रमशः 96 और 50 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. ऐसे में, कप्तान रोहित शर्मा ने पंत को लेकर कहा,

“उनकी विकेटकीपिंग में काफी कॉन्फिडेंस दिखता है. साथ ही वह अपनी बल्लेबाजी को भी बेहतर कर रहे हैं. हमने इंग्लैंड टीम के खिलाफ भी पंत की शानदार कीपिंग देखी. वहीं इस सीरीज में उनकी धारदार बल्लेबाजी भी सभी के सामने है.”

Ankit Kunwar

Sports Journalist At Sportzwiki || Sr. Content Editor || Content Producer