4 ओवर के लिए कप्तान बने रोहित शर्मा ने भारत को जीता दिया हारा हुआ मैच 1

भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के मोटेरा में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेली गई पांच टी20 सीरीज के मुकाबले में भारत ने 8 विकेट से जीत हासिल की। इस दौरान खास बात यह रही कि टीम के कप्तान विराट कोहली मांसपेशियों में खिंचाव आ जाने के कारण मैच के आखिरी 4 ओवर में चोटिल हो गए, जिसके बाद हिटमैन रोहित शर्मा ने कमान अपने हाथ में ली और टीम की जीत पक्की करने में अहम भूमिका निभाई।

4 ओवर के लिए कप्तान बने रोहित शर्मा ने भारत को जीता दिया हारा हुआ मैच 2

Advertisment
Advertisment

कप्तानी की कमान संभालते ही रोहित शर्मा ने पलटी बाजी

कप्तान विराट कोहली के चोट लग जाने के बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। उस समय इंग्लैंड के खिलाड़ी पूरे फार्म में नजर आ रहे थे, जिनके 6 विकेट बचे हुए थे। 24 गेंदों पर इंग्लैंड को 46 रन अभी भी हासिल करने बाकी थे टीम के कप्तान ऑयन मोर्गन (4) और क्रीज पर बेन स्टोक्स (46) पर थे।

विराट कोहली के जाने के बाद रोहित शर्मा ने कमान अपने हाथों में ले ली और मैच पलट दिया। 17 वें ओवर के दौरान तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को गेंदबाजी का मौका मिला, पहले तो वह एक भी ओवर नहीं ले सके, लेकिन कप्तान से बातचीत के बाद उन्होंने पहली गेंद पर ही बेन स्टोक्स को बोल्ड किया, जिसका कैच सूर्यकुमार यादव ने अपने हाथों में लिया।

4 ओवर के लिए कप्तान बने रोहित शर्मा ने भारत को जीता दिया हारा हुआ मैच 3

बेन स्टोक्स के बाद शार्दुल ठाकुर ने इंग्लैंड टीम के कप्तान ऑयन मोर्गन को आउट करके गेंद वाशिंगटन सुंदर के हाथ में कैच करवाई। 18वां ओवर टीम के कप्तान रोहित ने हार्दिक पांड्या को सौंपने का फैसला लिया। रोहित का निर्णय सही साबित करते हुए हार्दिक पांड्या ने इस ओवर की आखिरी गेंद में सैम कर्रन को आउट कर दिया। इंग्लैंड की टीम को जीतने के लिए 23 रन की आवश्यकता थी। कप्तान रोहित शर्मा ने मैच का आखिरी ओवर भी शार्दुल ठाकुर को देने का फैसला किया।

Advertisment
Advertisment

जोफ्रा आर्चर की बल्लेबाजी के दौरान शार्दुल ठाकुर ने 3 गेंद फेंकी जिस पर एक गेंद पर चौका और एक गेंद पर छक्का लगा। इंग्लैंड की टीम के 11 रन बनते ही शार्दुल ठाकुर परेशान नजर आए, लेकिन रोहित शर्मा ने शार्दुल को कुछ समझाया और ओवर की पांचवीं गेंद पर शार्दुल ने क्रिस जॉर्डन को आउट कर दिया। विराट कोहली के चोटिल होने के बाद कप्तानी निभाते हुए रोहित शर्मा ने भारतीय टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

अगर बात की जाए कप्तानी की तो रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने अब तक 79 फीसदी टी20 जीते। वहीं विराट कोहली की कप्तानी में भारत में 59 फीसदी जीते। रोहित शर्मा की कप्तानी के दौरान भारत ने 19 में से 15 टी20 जीते है, और विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने 44 टी20 मैचों में से 26 मैच जीते और 14 हारे। यह मैच जीतने के बाद अब रोहित शर्मा को छोटे फॉर्मेट में टीम की कप्तानी दिए जाने को लेकर फैंस ही नहीं बल्कि कई पूर्व दिग्गज भी समर्थन कर रहे हैं।

 

4 ओवर के लिए कप्तान बने रोहित शर्मा ने भारत को जीता दिया हारा हुआ मैच 4

 

रोहित की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने 5 बार जीता आईपीएल खिताब

बता दें कि, आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा की बदौलत ही 5 बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम पर की है। वहीं भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंज बेंगलुरु आज तक खिताब नहीं जीत सकी। अगर बात की जाए आईपीएल के अगले सीजन के बारे में तो आईपीएल का अगला सीजन 9 अप्रैल से शुरू होने वाला है, जो कि भारत में ही होगा।