श्रीलंका के खिलाफ सीरीज जीत से खुश हुए कप्तान Rohit Sharma! साथी खिलाड़ियों की जमकर तारीफ़ की, तो गेंदबाजों के लिए कही ये बात 1

Rohit Sharma की कप्तानी में टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ लगातार दूसरा मैच भी जीत लिया है। इसी के साथ टीम इंडिया ने सीरीज भी अपने नाम कर ली है, और अब श्रीलंका को क्लीन स्वीप करने के इरादे से तीसरे मैच के लिए उतरने वाली है। श्रीलंका को 7 विकेट से मात देने के बाद कप्तान Rohit Sharma दिल खोलकर अपने साथी प्लेयर्स की जमकर तारीफ करते हुए दिखे।

Rohit Sharma ने की अपने खिलाड़ियों की तारीफ

Rohit Sharma style of taking DRS went viral

Advertisment
Advertisment

टीम इंडिया के कप्तान Rohit Sharma अपनी कप्तानी में लगातार दूसरी बार टी20 सीरीज जीत चुके हैं। इससे पहले टीम इंडिया ने Rohit Sharma की ही कप्तानी में ही वेस्ट इंडीज को क्लीन स्वीप किया था और श्रीलंका के खिलाफ खेले गये दूसरे मैच में 7 विकेट से जीत हासिल करने के बाद Rohit Sharma की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। रोहित अपनी इस जीत से खुश होकर अपनी साथी प्लेयर्स की जमकर तारीफ करते हुए दिखे। उन्होने सबसे पहले टीम में वापसी करने वाले संजू सैमसन की तारीफ की। संजू ने दूसरे टी20 में 25 गेंदों में 3 छक्को और 2 चौको की मदद से 39 रन की शानदार पारी खेली। जिसके बाद Rohit Sharma ने संजू के लिए कहा- हम उन्हें मौका देते रहेंगे, यह उन पर निर्भर करता है कि वह इनका अधिकतम लाभ उठाये।

दूसरे मैच में गेंदबाज हुए फेल

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज जीत से खुश हुए कप्तान Rohit Sharma! साथी खिलाड़ियों की जमकर तारीफ़ की, तो गेंदबाजों के लिए कही ये बात 2

दूसरे मैच में 7 विकेट से जीत हासिल करने के बाद कप्तान Rohit Sharma ने श्रेयस अय्यर और रविन्द्र जडेजा की भी तारीफ की। दोनो ने शानदार पारी खेलते हुए टीम इंडिया को जीत दिलाई थी। दूसरे मैच में गेंदबाजों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं दिखा। जिस पर Rohit Sharma ने कहा कि वह गेंदबाजो पर ज्यादा सख्त नहीं होना चाहते हैं। शरुआतीओवर में अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन आखिरी पांच ओवर में 80 रन लुटाये। Rohit Sharma ने बताया कि आखिरी ओवरों में कुछ चीजें हैं, जिसे समझने की जरूरत है।

आखिरी मैच में हो सकता है टीम में बदलाव

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज जीत से खुश हुए कप्तान Rohit Sharma! साथी खिलाड़ियों की जमकर तारीफ़ की, तो गेंदबाजों के लिए कही ये बात 3

Advertisment
Advertisment

पहले और दूसरे टी20 मैचो में टीम इंडिया ने जीत हासिल कर सीरीज भी अपने नाम कर ली है। अब टीम इंडिया आखिरी टी20 मैच में श्रीलंका को क्लीन स्वीप करने के लिए खेलने वाले हैं। आज धर्मशाला में होने वाले तीसरे और आखिरी टी20 मैच के लिए टीम इंडिया में बदलाव भी हो सकते हैं। कप्तान Rohit Sharma ने बताया कि अब तक 27 खिलाड़ियों का इस्तेमाल किया जा चुका है। आगे और भी प्लेयर्स को मौका दिया जायेगा। उन्होने बताया कि टीम में कई ऐसे प्लेयर भी होते हैं, जिन्हें मौका नहीं मिलता है और कुछ टेस्ट खेलना चाहते हैं, ऐसे में हमें सबका ध्यान रखना होता है। तीसरे और आखिरी टी20 मैच के लिए क्या बदलाव हो सकते हैं, इस पर अभी ज्यादा पता नहीं चल पाया है। शायद मैच से कुछ समय पहले तक पता चल जायेगा। वैसे श्रीलंका के खिलाफ होने वाला तीसरा और आखिरी टी20 मैच आज धर्मशाला में ही होने वाला है।