IND vs BAN ODI Series Rohit Sharma Press Conference

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली टीम इंडिया तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश पहुंच चुकी है. सीरीज का पहला मैच शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने एक प्रेस कांफ्रेंस में शिकरत की. प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने वनडे सीरीज से पहले टीम की तैयारियों को लेकर चर्चा की. साथ ही हिटमैन ने बांग्लादेश को हल्के में न लेने वाली टीम बताया.

बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज से पहले Rohit Sharma ने दिया बड़ा बयान

बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने दिया अजीबोगरीब बयान, कहा- 'हम सीरीज जीतने को नहीं देख रहे...' 1

Advertisment
Advertisment

भारत-बांग्लादेश वनडे सीरीज से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टीम की तैयारियों पर बातचीत की. प्रेस कांफ्रेंस में हिटमैन ने  बांग्लादेश को मजबूत टीम करार देते हुए कहा कि, ‘बांग्लादेश के साथ वर्षों से मुकाबला रोमांचक रहा है, वे बहुत चुनौतीपूर्ण हैं और उनके खिलाफ जीत दर्ज करना आसान नहीं है.’

उन्होंने आगे कहा, ‘हम सीधेतौर पर सीरीज जीतने की नहीं देख रहे बल्कि हमारा मकसद पहले मैच पर फोकस करना होगा फिर हम आगे भी अच्छा कर पाएंगे. वनडे सीरीज हमारे लिए आसान नहीं होगी, वे काफी बेहतर टीम हैं.’

फोटो में फिट दिख रहे रोहित शर्मा

बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपनी फिटनेस को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. सीरीज की शुरुआत से पहले दोनों टीमों के कप्तानों ने एक साथ फोटो खिंचवाई. इस फोटो में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा काफी फिट नजर आ रहे हैं. सीरीज से पहले हिटमैन ने जिम में अपनी फिटनेस को लेकर खूब पसीना बहाया था. रोहित को फिट देख भारतीय फैंस भी काफी खुश नजर आ रहे हैं.

Advertisment
Advertisment

बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम का पूरा स्क्वॉड

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), शाहबाज़ अहमद, अक्षर पटेल, डब्ल्यू सुंदर, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक़, मो. सिराज, दीपक चाहर, कुलदीप सेन।

Ankit Kunwar

Sports Journalist At Sportzwiki || Sr. Content Editor || Content Producer