राहुल करेगा पारी की शुरुआत या अजिंक्य रहाणे, खुद उपकप्तान रोहित शर्मा ने उठाया इस बड़े राज से पर्दा 1

भारत और ऑस्ट्रलिया के बीच रविवार, 17 सितम्बर से पांच वनडे मैचों की श्रृंखला का आगाज होने जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच सबसे पहला मुकाबला चेन्नई में एम. चिंदबरम, स्टेडियम में खेला जायेंगा. जहाँ दोनों ही टीमें एक जोरदार अंदाज में पेटीएम सीरीज का आगाज करना चाहेंगी.

मैच से पहले आया उपकप्तान का बयान 

Advertisment
Advertisment

राहुल करेगा पारी की शुरुआत या अजिंक्य रहाणे, खुद उपकप्तान रोहित शर्मा ने उठाया इस बड़े राज से पर्दा 2

रविवार को होने वाले मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान और टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने आज शुक्रवार, 15 सितम्बर को चेन्नई में एक प्रेस कांफ्रेंस में हिस्सा लिया. जहाँ तमाम पत्रकारों द्वारा रोहित शर्मा चेन्नई एकदिवसीय को लाकर सवाल जवाब किये गये. मैच से पहले रोहित शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, कि

”हमारी टीम हर एक मुकाबले के लिए तैयार हैं. हम सभी टीमों के खिलाफ एक जैसी ही तैयारी करते हैं. ऑस्ट्रेलिया वाकई में बड़ी और मजबूत टीम हैं. बड़ी टीमों के खिलाफ खेलना और अच्छा प्रदर्शन करना एक बड़ी बात होती हैं.”

के राहुल के क्रम को लेकर उठा सवाल 

Advertisment
Advertisment

राहुल करेगा पारी की शुरुआत या अजिंक्य रहाणे, खुद उपकप्तान रोहित शर्मा ने उठाया इस बड़े राज से पर्दा 3

हम सभी जानते हैं, कि भारतीय टीम में इन दिनों बहुत ही ज्यादा कॉम्पीटिशन चल रहा हैं. शानदार फॉर्म में चल रहे खिलाड़ियों को भी ना चाहते हुए कप्तान और कोच द्वारा अंतिम एकदाश में नहीं चुना जा रहा हैं.

भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी 24 वर्षीय के एल राहुल और अजिंक्य रहाणे को लेकर भी सभी खेल प्रेमियों के बीच एक असमंजस सा बना हुआ हैं. सभी के बीच इस बात की उत्सुकता लगातार बढ़ती जा रही हैं, कि पहले मैच में अजिंक्य रहाणे पारी की शुरुआत करते हुए दिखाई देंगे या के एल राहुल.

जब उपकप्तान रोहित शर्मा से इस बारे में प्रेस कांफ्रेंस में सवाल किया गया, तो इस पर रोहित शर्मा ने अपना जवाब देते हुए कहा, कि

सभी को उनके रोल पता हैं 

राहुल करेगा पारी की शुरुआत या अजिंक्य रहाणे, खुद उपकप्तान रोहित शर्मा ने उठाया इस बड़े राज से पर्दा 4

”टीम के कप्तान और कोच द्वारा पहले से ही सभी खिलाड़ियों को उनके किरदार और टीम में उनकी भूमिका में बारे में बताया हुआ हैं और हम सभी यह बात बहुत ही अच्छे से जानते हैं, कि श्रीलंकाई दौरे से पहले कप्तान ने यह बात सभी के सामने साफ कर दी थी, कि के एल राहुल एक नंबर चार के बल्लेबाज के रूप में दिखाई देंगे.”

”अजिंक्य रहाणे ने वेस्टइंडीज में पारी की शुरुआत की थी और अच्छा खेल भी दिखाया था. इसलिए हमारे पास उनके रूप में एक अच्छा विकल्प मौजूद हैं. जब टीम में इस तरह के हालत होते हैं, तो कप्तान और कोच को किसी बात की चिंता नहीं होती, क्योंकि उन्हें पता रहता हैं कि कोई भी बल्लेबाज किसी भी क्रम पर जिम्मेदारी के साथ खेल सकता हैं.” 

यही कारण हैं मैं ओपनर बना 

राहुल करेगा पारी की शुरुआत या अजिंक्य रहाणे, खुद उपकप्तान रोहित शर्मा ने उठाया इस बड़े राज से पर्दा 5

अपनी बात को आगे जारी रखते हुए रोहित शर्मा ने कहा, कि ”टीम में हर के खिलाड़ी को टीम की जरूरत के हिसाब से खेलना पड़ता हैं. यही कारण हैं, कि आज मैं टीम में एक सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेलता हूँ. टीम में कोई भी खिलाड़ी ऐसा बिलकुल नहीं सोचता, कि वह ओपनिंग करता हैं, तो ओपनिंग ही करेगा. यही इस टीम की खासियत हैं, कि जिसको जो भी रोल दिया जाता हैं, वह उसे जिम्मेदारी के साथ निभाता हैं.”

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.