Rohit-Dravid chased this 20-year-old player, ended his career as soon as it started.

जब से कप्तान रोहित शर्मा ( Rohit Sharma) और  कोच राहुल द्रविड़ ( Rahul Dravid) ने टीम इंडिया की कप्तानी और हेड कोच का पद संभाला है। तब से ही रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ समय-समय पर टीम इंडिया में युवा खिलाड़ियों को मौका देते है. हाल ही में एशिया कप 2023 और वर्ल्ड कप 2023 के लिए चुनी गई टीम इंडिया में भी कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है.

उन्ही चुने हुए खिलाड़ियों में एक 20 वर्षीय खिलाड़ी को एशिया कप 2023 की टीम में मौका मिला है लेकिन अब तक उन्हें इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका नहीं मिला है. ऐसे में यह नज़र आ रहा है कि कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ उन्हें केवल टीम के साथ पानी पिलाने के लिए ही लेकर गए थे.

Advertisment
Advertisment

तिलक वर्मा को नहीं मिला है वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका

Tilak verma

20 वर्षीय लेफ्ट हैंड बल्लेबाज़ तिलक वर्मा ने हाल ही में खत्म हुए वेस्टइंडीज सीरीज में अपना इंटरनेशनल डेब्यू टी20 फॉर्मेट में किया था. वेस्टइंडीज सीरीज में तिलक वर्मा के प्रदर्शन को देखकर टीम मैनेजमेंट उनसे काफी खुश थी जिसके चलते उन्हें टीम इंडिया के एशिया कप 2023 के स्क्वाड में भी शामिल किया गया लेकिन तिलक वर्मा को अब तक एशिया कप में प्लेइंग 11 में शामिल होने का मौका नहीं मिला है.

पिछले 2 आईपीएल सीजन में तिलक ने किया है शानदार प्रदर्शन

तिलक वर्मा आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते है. पिछले 2 साल में तिलक ने आईपीएल में 25 मुक़ाबले खेले है इस दौरान उन्होंने 38.9 की औसत और 144.5 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 740 रन बनाए है. इस दौरान उन्होंने पिछले दो आईपीएल सीजन में 3 अर्धशतकीय पारी खेली थी.

मिडिल आर्डर की समस्या को खत्म कर सकते है तिलक वर्मा

तिलक वर्मा को अगर वनडे क्रिकेट में इंडिया के लिए खेलने का मौका मिलता है. ऐसे में वो टीम इंडिया के लिए नंबर 4 पर बल्लेबाज़ी कर सकते है और तेजी से रन बनाकर दे सकते है. तिलक वर्मा टीम इंडिया को मिडिल आर्डर में लेफ्ट हैंड बैटर का विकल्प प्रदान करते है जिससे टीम इंडिया की प्लेइंग 11 काफी बैलेंस नज़र आ सकती है.

Advertisment
Advertisment

ये भी पढें: POINTS TABLE: श्रीलंका को हराकर टीम इंडिया एशिया कप के फाइनल में पहुंची, इस टीम के साथ होगा खिताबी मुकाबला