'हिटमैन' रोहित शर्मा 2020 में तोड़ सकते हैं ये 3 बड़े रिकॉर्ड 1

भारतीय क्रिकेट टीम के उप कप्तान रोहित शर्मा बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. तूफानी बल्लेबाजी करते हुए रोहित ने आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर-2 पर पहुंच चुके हैं. बड़े-बड़े शॉर्ट्स लगाने के लिए मशहूर इस खिलाड़ी ने 2019 में तमाम बड़े-बडे़ रिकॉर्ड्स को तोड़कर अपने नाम कर लिया.

अब नया साल शुरु हो चुका है और इस साल हिटमैन रोहित शर्मा कई रिकॉर्ड्स की तरफ आगे बढ़ रहे हैं. तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 3 बड़े रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं जिन्हें 2020 में रोहित शर्मा तोड़कर अपने नाम कर सकते हैं.

Advertisment
Advertisment

           2020 में ये 3 रिकॉर्ड्स तोड़ सकते हैं रोहित शर्मा

1- टी20आई के सर्वाधिक मैच

रोहित शर्मा

भारतीय क्रिकेट टीम के उप कप्तान रोहित शर्मा के लिए 2019 बेहतरीन रहा. उन्होंने तमाम रिकॉर्ड्स तोड़ते हुए अपने नाम कर लिए. अब नया साल है, तो जाहिर है रोहित अपने प्रदर्शन से रिकॉर्ड तोड़ बल्लेबाजी करने के लिए तैयार होंगे.

रोहित के पास पहले से ही भारत के लिए सबसे अधिक टी 20 मैच खेलने का रिकॉर्ड है और अब 2020 में रोहित के पास मौका है कि वह इस रिकॉर्ड को विश्व रिकॉर्ड में तब्दील कर सकते हैं.

दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अब तक 104 टी20आई मैच खेले हैं. वहीं टी20आई में सबसे अधिक मैच खेलने की लिस्ट में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक मौजूद हैं जिन्होंने 111 मैच खेले हैं. अब जैसे ही रोहित 8 टी20 मैच खेलेंगे वैसे ही वह शोएब मलिक को पीछे छोड़ते हुए टी20आई में सर्वाधिक मैच खेलने वाले क्रिकेटर बन जाएंगे.

Advertisment
Advertisment

आपको बता दें, श्रीलंका के खिलाफ साल के पहले असाइनमेंट में रोहित शर्मा को आराम दिया गया है लेकिन ये कहना गलत नहीं होगा कि अगर वह फिट रहते हैं तो वह आने वाले सभी टी20 मैच खेलते नजर आएंगे. इसलिए वह इस साल शोएब मलिक को पीछे छोड़कर आराम से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबसे अधिक टी20 मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे.