Rohit Sharma : ind vs srilanka shikhar dhawan not inculded in indian t20 test team rohit sharma partner
Rohit Sharma : ind vs srilanka shikhar dhawan not inculded in indian t20 test team rohit sharma partner

श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला (IND vs SL) टीम इंडिया के नाम रहा. रोहित शर्मा के कप्तान बनते ही टीम इंडिया का इंटरनेशनल क्रिकेट में डंका बज रहा है. इस सारीज में रोहित शर्मा ने कई बड़े मुकाम हासिल किए. हालांकि, इसके साथ ही रोहित शर्मा के नाम एक शर्मनाक रिकार्ड भी दर्ज हो गया है.

सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बने रोहित

कप्तान बनते ही रोहित शर्मा के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकार्ड! सीरीज जीती, लेकिन बल्लेबाजी से नहीं दिखा सके कमाल 1

Advertisment
Advertisment

धर्माशाला में खेले गए तीसरे और आखिरी मुकाबले में टॉस के लिए उतरते ही कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया. अब वह सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल खेलने वाले खिलाड़ी बन गए. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मुकाबला खेलने का रिकार्ड अब रोहित शर्मा के नाम दर्ज हो गया है. भारतीय कप्तान ने इस मामले में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक को पछाड़ा. इससे पहले दोनों ही खिलाड़ियों के नाम 124-124 टी-20 इंटरनेशनल मैच दर्ज थे. रोहित के नाम अब टी-20 इंटरनेशनल में 125 मैच हो चुके हैं.

अर्धशतक बना रोहित के लिए दूर की कौड़ी!

कप्तान बनते ही रोहित शर्मा के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकार्ड! सीरीज जीती, लेकिन बल्लेबाजी से नहीं दिखा सके कमाल 2

कप्तान बनने के बाद रोहित शर्मा का प्रदर्शन पिछले 6 मुकाबलों में फीका रहा है. टीम इंडिया के प्रमुख बल्लेबाज की गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा पूरी तरह से आउट ऑफ फॉर्म रहे. टी20 इंटरनेशनल में रोहित शर्मा ने जो पिछली 6 पारियां खेली है, उसमें महज 123 रन बनाए हैं. इन 6 पारियों में से दो में वो सिंगल डिजीट पर डगआउट लौटे हैं. जबकि सबसे बड़ा स्कोर रोहित का 44 रन का रहा है. यानि, कप्तानी संभालने के बाद रोहित शर्मा के लिए भी अर्धशतक दूर की कौड़ी बन गया है. तीसरे टी20 मैच में 5 रन पर आउट होते ही रोहित शर्मा ने केविन ओ ब्रायन को पीछे छोड़ दिया. अब वो टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा सिंगल डिजिट स्कोर बनाने के मामले में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं.

ओब्रायन से आगे निकले रोहित

Rohit Sharma highest run scorer in t20 cricket left behind kohli and guptil

Advertisment
Advertisment

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 45वीं बार सिंगल डिटिज स्कोर पर आउट हुए. इससे पहले ये रिकार्ड केविन ओ ब्रायन के नाम पर दर्ज था, जिन्होंने ऐसा 44 बार किया था. जबकि मुश्फिकुर रहीम ने 41 बार ऐसा किया है और वो तीसरे स्थान पर हैं, शाहिद अफरीदी चौथे नंबर पर हैं. T20I में सबसे ज्यादा सिंगल डिजिट स्कोर बनाने वाले दुनिया के टॉप चार बल्लेबाज में पहले पायदान पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (45 ) दूसरे नंबर पर केविन ओ ब्रायन (44) तीसरे नंबर पर मुश्फिकुर रहीम (41) जबके चौथे नंबर पर शाहिद अफरीदी हैं, जो 40 बार सिंगल डिजीट में आउट हो चुके हैं.