ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा को मौका देने पर सौरव गांगुली ने दी विराट सलाह 1

भारतीय क्रिकेट टीम के सीमित ओवर के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा इन दिनों अपने बेहतरीन फॉर्म से गुजर रहे हैं। रोहित शर्मा वनडे मैचों के साथ ही टी-20 क्रिकेट में भी खूब कमाल कर रहे हैं। रोहित का बल्ला तो लिमिटेड ओवर के फॉर्मेट में खूब बोल रहा है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा को जगह नहीं मिल पा रही है।

भारत के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा को टेस्ट क्रिकेट में नहीं मिल पा रही जगह

Advertisment
Advertisment

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 25 टेस्ट मैच खेलने वाले रोहित शर्मा का वैसे टेस्ट रिकॉर्ड तो इतना अच्छा नहीं है, लेकिन इस बल्लेबाज को बार-बार टेस्ट क्रिकेट में लेने की मांग उठती रहती है।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा को मौका देने पर सौरव गांगुली ने दी विराट सलाह 2

रोहित शर्मा ने आखिरी बार इसी साल दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर टेस्ट सीरीज खेली थी। इसके बाद वो ना तो इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट टीम का हिस्सा बन सके और ना ही हाल ही में संपन्न हुई वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम में थे।

रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शामिल करने के पक्ष में हैं सौरव गांगुली

Advertisment
Advertisment

लेकिन जिस तरह के बल्लेबाज रोहित शर्मा हैं उससे तो कई पूर्व दिग्गज उन्हें टेस्ट टीम में लेने की मांग करते रहे हैं। अब भारतीय टीम को अगले महीनें ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना हैं जहां भारत 4 मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलेगी।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा को मौका देने पर सौरव गांगुली ने दी विराट सलाह 3

ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम के सामने मुश्किलें आ सकती है ऐसे में भारत की टीम का चयन बड़ी ही सावधानी पूर्वक किया जाएगा। इसमें रोहित शर्मा को चुना जाएगा या नहीं ये तो चयनकर्ताओं पर निर्भर है लेकिन सौरव गांगुली रोहित को टेस्ट में मौका देने के पक्ष में हैं।

रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया दौरा पर मिलना चाहिए मौका

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि

उन्होंने समय के साथ ही अपने खेल में विश्वास हासिल कर लिया है। साथ ही कप्तानी में भी। उन्होंने इसे साबित भी किया है। ये वो समय है जब चयनकर्ताओं को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित शर्मा को लेना चाहिए। वो पिछले दो साल से काफी परिपक्व हो चुके हैं।”

रोहित शर्मा

अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक इस खबर को सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें। साथ ही कोई सुझाव देना चाहे तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने हमारा पेज अब तक लाइक नहीं किया हो तो कृपया इसे लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट आपको हम जल्दी पहुंचा सके।