Rohit Sharma: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत की हार के बाद से ही टीम इंडिया में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है. बोर्ड ने पूरी चयन समिति को बर्खास्त कर दिया. सीनियर खिलाड़ियों को ब्रेक दिया गया है. लेकिन इसके बावजूद टीम की कप्तानी को लेकर अभी भी काफी सवालिया निशान लग रहे है.
बड़ी हार के बाद रोहित शर्मा के एक बार फिर आराम लेने पर भी दिग्गजों ने नाराजगी जाहिर की है. लेकिन ऐसे में पूर्व क्रिकेटर ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को पूर्व भारतीय क्रिकेट का साथ मिला है जिन्होंने साफ तौर पर कहा है की हिटमैन को सभी सीरीजों में हिस्सा नहीं लेना चाहिए.
उनके लिए सभी मैच खेलना असंभव – हेमांग बदानी
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बार-बार आराम लेने के सवाल पर हेमांग बदानी ने हिंद्स्तान टाइम्स को दिये गये इंटरव्यू में साफ तौर पर आगामी वर्ल्ड कप 2023 और रोहित शर्मा की फिटनेस को भी ध्यान में रखते हुए माना है की रोहित से आप हर मैच खेलने की उम्मीद नहीं कर सकते है. उनके लिए यह जरा भी सही नही होगा. उन्होंने कहा,
“वर्ल्ड कप 2023 आ रहा है. हमने वर्ल्ड कप से पहले कई खिलाड़ियों को आजमाना होगा जो की एक सही फैसला है. लेकिन हर फॉर्मेट में आपको एक संतुलन भी तलाशना होगा. एक अच्छा कप्तान टीम के लिए बेहद जरूरी होता है लेकिन आप रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए हर मैच खेलने की उम्मीद नहीं कर सकते है. यह असंभव है कि वह सभी मैच खेलें रोहित शर्मा के लिए हर सीरीज में हिस्सा लेना अनुचित होगा. मैं हर प्रारूप में एक अलग टीम बनाने के लिए तैयार हूं.”
वनडे, टी20 और टेस्ट बिल्कुल ही अलग है

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर हमेशा ही यह सवाल उठते है की वो सिर्फ कुछ ही सीरीजों में कप्तानी करते हुए नज़र आते है बाकि सीरीज़ में आपको स्टैंडबाय कप्तान से ही संतोष करना पड़ता है. ऐसे में हेमांग बदानी ने हर फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तान बनाये जाने की वकालत करते हुए कहा है की हर फॉर्मेट में आपको एक ही कप्तानी मिले तो यह अच्छा रहता है लेकिन अब समय आ गया है की हर फॉर्मेट में अलग कप्तान मिले. उन्होंने कहा,
“क्रिकेट अब पहले के मुकाबले पूरी तरह बदल गया है. हर फॉर्मेट में टॉप क्रिकेटर्स कभी न कभी ब्रेक लेते हैं. अब आगे वर्ल्ड कप आ रहा है और हम ऐसे दौर में हैं, जहां टीम इंडिया को लेकर कुछ भी साफ नहीं है. जिस तरह से टी20 खेला जाता है, वनडे खेला जाता है और टेस्ट क्रिकेट खेला जाता है. यह तीनों बिल्कुल अलग है. यह समान है लेकिन इन तीनों फॉर्मेट में फर्क है. आपको ट्रेनिंग और तैयारी करके आना होता है.”
जब बदानी से उनके अगले पसंदीदा कप्तान के रूप में किसी खिलाड़ी को चुनने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बिना किसी संकोच के हार्दिक पंड्या का नाम लिया. उन्होंने कहा, ‘हार्दिक तैयार हैं. वह शुरू से ही एक लीडर की तरह हैं.’
भारत और बांग्लादेश दौरे का कार्यक्रम
वनडे सीरीज:
पहला वनडे मैच, 4 दिसंबर, दोपहर 12.30 बजे, ढाका
दूसरा वनडे मैच, 7 दिसंबर, दोपहर 12.30 बजे, ढाका
तीसरा वनडे मैच, 10 दिसंबर, दोपहर 12.30 बजे, ढाका.
टेस्ट सीरीज
पहला टेस्ट मैच, 14-18 दिसंबर, सुबह 9.30 बजे, चिटगांव
दूसरा टेस्ट मैच, 22-26 दिसंबर, सुबह 9.30 बजे, ढाका.