IND vs WI- फील्डिंग के दौरान रोहित शर्मा हुए नाराज, कैमरे के सामने ही इन्हें दी गाली, स्टम्प माइक में हुआ रिकॉर्ड 1

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच बुधवार को विशाखापट्टनम में खेला गया। विशाखापट्टनम में खेले गए इस सीरीज के दूसरे वनडे मैच में भारत ने शानदार वापसी करते हुए वेस्टइंडीज को 107 रनों से हराकर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है और सीरीज को रोचक बना दिया है।

भारत ने वेस्टइंडीज को वाइजैग में दी 107 रनों से मात

रविवार को चेन्नई में खेले गए सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम को विंडीज से हरा दिया था जिसके बाद दूसरे वनडे मैच में सीरीज में बने रहने के लिए भारत को हर हाल में जीत हासिल करनी थी।

Advertisment
Advertisment

IND vs WI- फील्डिंग के दौरान रोहित शर्मा हुए नाराज, कैमरे के सामने ही इन्हें दी गाली, स्टम्प माइक में हुआ रिकॉर्ड 2

विराट कोहली की अगुवायी में भारतीय टीम ने दूसरे वनडे मैच में दमदार वापसी की। भारत ने वेस्टइंडीज के द्वारा टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने के न्योते के बाद तो कोई एक भी नहीं चलने दी और तीनों ही विभागों में शानदार प्रदर्शन कर जीत हासिल की।

रोहित-राहुल के शतक और कुलदीप की हैट्रिक ने दिलायी जीत

वेस्टइंडीज के लिए इस मैच में टॉस अपने नाम करने के अलावा तो कुछ भी सही नहीं गुजरा। पहले तो भारत ने टॉस हारने के बाद भी पहले बल्लेबाजी करते हुए 387 रनों का पहाड़ जैसे लक्ष्य खड़ा किया। जिसके बाद वेस्टइंडीज की पारी को केवल 280 रनों के स्कोर पर समेटने के साथ ही बड़ी जीत दर्ज की।

IND vs WI- फील्डिंग के दौरान रोहित शर्मा हुए नाराज, कैमरे के सामने ही इन्हें दी गाली, स्टम्प माइक में हुआ रिकॉर्ड 3

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम के लिए जीत के नायक बल्लेबाजी में जहां रोहित शर्मा और केएल राहुल रहे। जिन्होंने शानदार शतक जड़े तो वहीं गेंदबाजी में चाइनामैन कुलदीप यादव ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए हैट्रिक दर्ज कर जीत का आसान बना दिया। रोहित शर्मा ने 159 रनों की पारी खेली तो राहुल ने 102 रन बनाए।

गलत एंड की तरफ थ्रो के लिए पंत पर रोहित ने दिखाया गुस्सा

इस मैच में अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से 159 रनों की शानदार पारी खेलने वाली रोहित शर्मा फील्डिंग के दौरान युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत पर उखड़ गए और फटकार लगाई। इसमें शांत रहने वाले रोहित काफी खफा नजर आए। उनके मुंह के होंठ को देखते हुए लगा जैसे वो कुछ अपशब्दों का प्रयोग कर रहे हैं।

https://twitter.com/amSnehadri/status/1207313635703312385?s=19&fbclid=IwAR2Hx30_red2NlwGMYTFH7aTuO9ZjZ-kIhuZLVO01T5KLPViqdwq5IsB5GI

दरअसल वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी के दौरान विंडीज के बल्लेबाज जैसन होल्डर ने हल्के हाथों से वहीं पर लेग साइड में गेंद को धकेल कर 1 रन के लिए भागे। ऋषभ पंत ने तेजी के साथ गेंद उठाकर बिना देखे ही गेंदबाज की तरफ थ्रो किया। यहां स्लिप से रोहित शर्मा स्टंप के पास आ चुके थे। लेकिन पंत वहां नहीं देख सके। इससे रोहित शर्मा ने पंत पर गुस्सा दिखाते हुए कुछ अपशब्द कहते हुए पाए गए।