VIDEO : अजीबोगरीब छक्का जड़ते हुए मैदान पर गिरे रोहित शर्मा, बाद में देखने लायक था हिटमैन का रिएक्शन 1

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने विशाखापट्टनम के मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ लाजवाब शतक ठोका है. तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में शानदार शतक ठोककर रोहित शर्मा ने एक इतिहास रच दिया है. रोहित शर्मा एक साल में बतौर सलामी बल्लेबाज सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

रोहित शर्मा ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड

रोहित शर्मा

Advertisment
Advertisment

दाएं हाथ के बल्लेबाज रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में 107 गेंदों में 11 चौके और 2 छक्कों की मदद से अपना 28वां वनडे इंटरनेशनल शतक पूरा किया. वहीं, साल 2019 में रोहित शर्मा के बल्ले से वनडे मैच में ये सातवां शतक निकला है. इसके अलावा रोहित शर्मा ने बतौर ओपनर टेस्ट क्रिकेट में तीन शतक जड़े हैं, जिसमें एक दोहरा शतक भी शामिल है. इस तरह रोहित शर्मा के इस साल 10 अंतरराष्ट्रीय शतक हो गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था जिन्होंने वर्ष 1998 में 9 शतक जड़े थे.

रोहित शर्मा ने जड़ा अजीबोगरीब छक्का

रोहित ने वैसे तो इस मैच में कई कमाल के छक्के जड़े लेकिन रोहित ने एक ऐसा छक्का जड़ा जिसे देखकर सब हैरान रह गए. रोहित इस छक्के को मारने के चक्कर में जमीन पर भी गिर पड़े मगर रोहित ने गिरते गिरते भी गेंद को सीमा रेखा के पार कर दिया.

यह है रोहित शर्मा का वह छक्का

एक कैलेंडर ईयर में हिटमैन ने किया कमाल

रोहित शर्मा

Advertisment
Advertisment

32 साल के रोहित शर्मा अब दुनिया के इकलौते ऐसे ओपनर बन गए हैं, जिन्होंने एक कैलेंडर ईयर में 10 अंतरराष्ट्रीय शतक जड़े हैं. वर्ल्ड कप 2019 में रोहित शर्मा ने 5 शतक जड़े थे, जो एक विश्व रिकॉर्ड था. ऐसा ही एक विश्व रिकॉर्ड अब रोहित शर्मा ने साल 2019 का अंत होने से पहले अपने नाम किया है. इस मामले में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, तूफानी ओपनर रहे वीरेंद्र सहवाग, डेविड वार्नर और तमाम दिग्गज भी उनसे पीछे हैं.

हिटमैन रोहित शर्मा के नाम ये वनडे करियर का 28वां शतक है. सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने के मामले में उन्होंने साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज हाशिम अमला को पीछे छोड़ दिया है और श्रीलंकाई दिग्गज सनथ जयसूर्या की बराबरी कर ली है. हालांकि, सबसे ज्यादा वनडे शतक ठोकने का वर्ल्ड रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है, जिन्होंने 49 शतक इस फॉर्मेट में लगाए हैं.