तीसरा मैच हारने के बाद इस खिलाड़ी पर उल्टा भड़के रोहित शर्मा,कहा कैच लेते तो ना हारता मैच 1

आईपीएल 2018 अपने पूरे चरम पर है। वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच अहम मुकाबला खेला गया। बता दें कि दोनों ही टीमें अपने शुरूआत के दोनों मैच गंवा चुकी है। टॉस जीतकर दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान गौतम गंभीर ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 7 विकेट खोते हुए 194 रन बनाए। दिल्ली को जीत के लिए 195 रन बनाने थे। जवाब में दिल्ली डेयरडेविल्स ने जेसॉन रॉय की 91 रन की शानदार पारी के बदौलत सात विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया।

Advertisment
Advertisment

जेसॉन रॉय ने मुंबई की उम्मीदों पर फेरा पानी

तीसरा मैच हारने के बाद इस खिलाड़ी पर उल्टा भड़के रोहित शर्मा,कहा कैच लेते तो ना हारता मैच 2
फोटो क्रेडिट – बीसीसीआई

दिल्ली डेयरडेविल्स की शुरूआत किसी मायने में मुंबई इंडियंस से कम नहीं थी। जेसॉन रॉय अकेले दम पर पूरे मैच का रूख पलट दिया। मुंबई के धुरांधर गेंदबाजों की जमकर रॉय ने खैर ली। गजब के फॉर्म के साथ रॉय ने गजब की बल्लेबाजी की। जेसॉन राय की बल्लेबाजी का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि वो बतौर सलामी बल्लेबाजी करने उतरे और नाबाद मैच जीताकर लौटे।

जेसॉन रॉय ने  53 गेंदों का सामना करते हुए 91 रन की बेहतरीन पारी खेली। इस दौरान रॉय के बल्ले से 6 चौके और 6 छक्के जड़े। रॉय ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए मुंबई के मंसूबों पर पानी फेर दिया। मुंबई इंडियंस आईपीएल के अपने तीनों मुकाबले हार चुकी है। वहीं रॉय की पारी अभी तक आईपीएल 2018 की सबसे बड़ी पारी हो चुकी है।

शानदार रही दिल्ली की शुरूआत

Advertisment
Advertisment
तीसरा मैच हारने के बाद इस खिलाड़ी पर उल्टा भड़के रोहित शर्मा,कहा कैच लेते तो ना हारता मैच 3
फोटो क्रेडिट -बीसीसीआई

जवाब में उतरी दिल्ली डेयरडेविल्स की शुरूआत मुंबई इंडियंस से किसी मायने में कम नहीं थी। पहले विकेट के लिए कप्तान गौतम गंभीर और जेसॉन रॉय के बीच 50 रनों की साझेदारी हुई। गंभीर ने 16 गेंदों में 15रन बनाए। इसके बाद ऋषभ पंत ने जेसॉन रॉय के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी की। इस दौरान पंत ने 25 गेंदों में 47 रन की बेहतरीन पारी खेली। ग्लैन मैक्सवेल आज के मैच में भी कुछ खास नहीं कर पाए। उन्होंने 6 गेंदों में 13 रन बनाए।

राहुल तेवतिया ने रनों में लगाया अंकुश

तीसरा मैच हारने के बाद इस खिलाड़ी पर उल्टा भड़के रोहित शर्मा,कहा कैच लेते तो ना हारता मैच 4
फोटो क्रेडिट – बीसीसीआई

मुंबई की सलामी जोड़ी तेजी से बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही थी लेकिन पारी के 9 वें ओवर में राहुल तेवतिया ने सलामी जोड़ी को तोड़ दिया। तेवतिया ने 8.6 गेंद में ईविन लुईस को पवेलियन भेज दिया। इसके बाद 10.2 सूर्यकुमार यादव को चलता कर दिया। यहीं से मुंबई के रनों में अंकुश लगना शुरू हुआ और मुंबई के विकेट लगातार गिरने शुरू हो गए। तेवतिया,क्रिस्चियन और ट्रेंट बोल्ट ने 2-2 विकेट लिए। वहीं मोहम्मद शमी को एक सफलता हाथ लगी।

काम नहीं आई लुईस और सूर्य कुमार की पारी

तीसरा मैच हारने के बाद इस खिलाड़ी पर उल्टा भड़के रोहित शर्मा,कहा कैच लेते तो ना हारता मैच 5
फोटो क्रेडिट -बीसीसीआई

पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने इस बार टीम में अहम बदलाव किया। टीम के कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के बल्लेबाजी क्रम में बड़ा बदलाव किया गया। हालांकि इस बदलाव का फायदा मुंबई को जमकर मिला। सलामी बल्लेबाज के तौर पर ईविन लुईस और सूर्यकुमार यादव ने वानखेड़े में रनों की बारिश कर दी। दोनों बल्लेबाजों ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 102 रन की शानदार साझेदारी की। ल

छह ओवर में बन गए थे 84 रन 

तीसरा मैच हारने के बाद इस खिलाड़ी पर उल्टा भड़के रोहित शर्मा,कहा कैच लेते तो ना हारता मैच 6
फोटो क्रेडिट-बीसीसीआई

सूर्यकुमार यादव ने 32 गेंदों में 53 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इस दौरान सूर्यकुमार के बल्ले से 7 चौके और 1 छक्का भी निकला। पहले छह ओवर में मुंबई ने 84 रन बना लिए थे।

ईविन लुईस ने तूफानी अंदाज में अपनी पारी खेली। हालांकि वो अपना अर्धशतक पूरा करने से 2 रन पीछे रह गए। ईविन लुईस ने 4 चौके और 4छक्के की मदद से 28 गेंदों में 48 रन बनाए। वहीं लुईस के बाद बल्लेबाजी करने पहुंचे युवा बल्लेबाज ईशान किशन ने 23 गेंदों पर 44 रन की स्मरणीय पारी खेली। ईशान ने अपनी पारी में 5 चौके और 2 शानदार छक्के जड़े। कप्तान रोहित शर्मा पिछले दो मैचों की तरह इस बार भी कुछ खास नहीं कर पाए। उन्होंने 15 गेंदों का सामना करते हुए महज 18 रन बनाए। लेकिन दोनों की मेहनत में पानी फिर गया। मुंबई इंडियंस के गेंदबाज वो कमाल नहीं दिखा पाए जिसकी टीम को जरूरत थी।

हार के बाद क्या बोले रोहित शर्मा

तीसरा मैच हारने के बाद इस खिलाड़ी पर उल्टा भड़के रोहित शर्मा,कहा कैच लेते तो ना हारता मैच 7

”खेल को अपने पक्ष में खत्म न करने के लिए निराश हूं। हमारे पास बोर्ड पर अच्छा स्कोर था। हम बेहतर गेंदबाजी कर सकते थे और धीमी गेंद का बेहतर इस्तेमाल कर सकते थे। लेकिन जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की उसके लिए जेसन रॉय को श्रेय देता हूं।क्षेत्ररक्षक में सुधार की आवश्यकता है। हमारे जो कैच छूटे वो किसी तरह से हो सकते थे। हम निश्चित तौर पर उन्हें आउट कर सकते थे।

हम इस तरह से खेल को खोना नहीं चाहते थे, क्योंकि हम सभी को पता है कि इन खेलों को जीतना काफी महत्वपूर्ण है। हमें फिर से संगठित होना है बाहर निकलना है और बेहतर करना है। हमने पिछले तीनों मैचों में अच्छा क्रिकेट खेला। उम्मीद है कि हम नकारात्मकता से सीख सकते हैं और आरसीबी के खिलाफ मजबूत हो सकते हैं।”