'विराट को सलाम करता हूं, उसने....' रोहित ने कोहली को दिया जीत का पूरा श्रेय, विराट के लिए कही ऐसी बात जीत लिया करोड़ों हिन्दुस्तानियों का दिल 1

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच टी20 विश्व कप 2022 का 16 वां मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया जहाँ टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया और सुपर 12 में अपनी पहली जीत दर्ज की। भारत की इस ऐतिहासिक जीत के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बेहद खुश नजर आए। आइये जानते हैं, उन्होंने इस शानदार जीत के बाद क्या कहा ?

बता दें कि इस मुकाबले (IND vs PAK) में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए और टीम इंडिया को जीत के लिए 160 रनों का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में भारतीय टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए।

Advertisment
Advertisment

रोहित शर्मा ने विराट-हार्दिक की जमकर की तारीफ

rohit sharma on virat kohli and hardik pandya ind vs pak

पाकिस्तान को 4 विकेट से करारी मात देने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ख़ुशी से फूले नहीं समा रहे थे। मैच के बाद उन्होंने बताया कि हार्दिक-विराट ने अच्छी बल्लेबाजी की। मैच को गहराई तक लेकर गए। पाकिस्तान की टीम के मध्यक्रम ने बढ़िया बल्लेबाज़ी की। साथ ही उन्होंने फैंस को भी शुक्रिया कहा।

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा,

”मैं ड्रेसिंग रूम में था। मेरे पास कोई शब्द नहीं बचा है। आपको इस तरह के खेल में कुछ इस तरह की उम्मीद करनी होगी। हम ज्यादा से ज्यादा समय तक खेल में बने रहना चाहते थे। विराट-हार्दिक की साझेदारी हमारे लिए खेल बदलने वाला क्षण था। पिच में स्विंग और सीम दोनों था। इसे गेंदबाजी के नजरिए से देखना अच्छा है।”

भारतीय कप्तान ने इफ्तिखार और मसूद की साझेदारी को लेकर कहा,

Advertisment
Advertisment

”उनकी (इफ्तिखार और मसूद) अच्छी साझेदारी हुई। उन्होंने अंत तक भी अच्छी बल्लेबाजी की। लेकिन हमें पता था कि इसका पीछा करने के लिए हमें सावधानी से बल्लेबाजी करनी होगी।”

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने हार्दिक और विराट की साझेदारी को लेकर आगे कहा,

”वे दो खिलाड़ी (कोहली और पांड्या) अनुभवी हैं। शांत रहना और खेल को गहराई तक ले जाना बहुत महत्वपूर्ण था। हमारे आत्मविश्वास के लिए अच्छा है। इस तरह के निशान से बाहर निकलने के लिए हमेशा महत्वपूर्ण है। हम इसे जीतने की स्थिति में नहीं थे। जिस तरह से हमने जीत हासिल की वह हमारे लिए अधिक सुखद है। विराट ने जिस तरह से बल्लेबाजी की उसके लिए सलाम, उन्होंने भारत के लिए सबसे अच्छी पारी खेली है।”

अंत में भारतीय कप्तान ने कहा,

”मैं सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं, यह देखना अद्भुत है। हम जहां भी जाते हैं, हमारे लिए फैंस समर्थन बहुत महत्वपूर्ण है।”

विराट-हार्दिक ने खेली शानदार पारी

Virat Kohli and Hardik Pandya ind vs pak

गौरतलब है कि पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिक पांड्या और विराट कोहली ने शानदार पारी खेली जिसकी बदौलत भारत को जीत हासिल हुई। इस मैच में विराट कोहली ने 53 गेंदों में 4 छक्के-6 चौके की मदद से नाबाद 82 रन बनाए जबकि हार्दिक पांड्या ने 37 गेंदों में 2 छक्के-1 चौका की मदद से 40 रन बनाए। बता दें कि विराट को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच भी चुना गया।