रोहित शर्मा से भारत की कप्तानी छिनी जाना हुआ तय, इस खिलाड़ी को टीम इंडिया का नया कप्तान बना रही बीसीसीआई 1

टीम इंडिया इस समय न्यूजीलैंड के दौरे पर है। टी20 सीरीज 1-0 से जीतने के बाद टीम अब 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। इन सबके बीच टीम इंडिया के लिए एक खबर आई है जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है। दरअसल टी20 विश्व कप में ख़राब प्रदर्शन करने के बाद यह साफ थी रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम की टी 20 कप्तानी खो देंगे। अब यह सच होता दिख रहा है।

BCCI, चयनकर्ताओं ने आम सहमति बना ली है कि बदलाव करने और भारत की T20 टीम के लिए नए सिरे से दृष्टिकोण रखने का उच्च समय है। बता दें कि हार्दिक पांड्या को श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 और वनडे सीरीज से पहले आधिकारिक तौर पर भारत का टी20 कप्तान बनाया जाएगा। बीसीसीआई के एक शीर्ष सूत्र के अनुसार रोहित वन डे और टेस्ट टीम के लिए भारत के कप्तान बने रहेंगे।

Advertisment
Advertisment

रोहित की टी20 फॉर्मेट कप्तानी से छुट्टी तय

रोहित शर्मा से भारत की कप्तानी छिनी जाना हुआ तय, इस खिलाड़ी को टीम इंडिया का नया कप्तान बना रही बीसीसीआई 2

विश्व कप के बाद से ही यह मांग उठ रही थी कि सीनियर खिलाड़ियों को टी20 प्रारूप से बाहर किया जाना चाहिए, जिसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल जैसे नाम शामिल हैं। इसके साथ ही हाल ही में अपनी टीम को इंडियन प्रीमियर लीग जिताने वाले हार्दिक पांड्या को कमान सौंपे जाने की मांग भी उठी थी।

खबरों के अनुसार बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारी ने मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा से टी20 प्रारूप की भविष्य की योजना के लिए बात की है और वह टी20 प्रारूप की कप्तानी छोड़ने को तैयार हैं। ताकि वनडे और टेस्ट कप्तानी पर फोकस किया जा सके।

दावा किया जा रहा है कि जैसे ही नई चयन समिति का ऐलान होगा, हार्दिक पांड्या के सिर पर टी20 फॉर्मेट की ताजपोशी हो जाएगी। बीसीसीआई के एक सूत्र का कहना है कि रोहित शर्मा अभी भी भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत कुछ कर सकते हैं, लेकिन उनपर से कुछ बोझ कम हो जाए इसलिए उनसे टी20 की कमान ली जा रही है।

Advertisment
Advertisment

बांग्लादेश वनडे के लिए भारत की टीम

रोहित शर्मा (C), केएल राहुल (VC), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (WK), इशान किशन (WK), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल , वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, दीपक चाहर, यश दयाल

बांग्लादेश टेस्ट के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (C), केएल राहुल (VC), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (WK), केएस भरत (WK), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव