INDvsENG: इंग्लैंड से हारने के बाद रोहित शर्मा ने इस खिलाड़ी को बताया था नम्बर 4 का बेहतरीन विकल्प 1

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 38वें मुकाबले में इंग्लैंड के हाथों पहली हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और इस फैसले को सही भी साबित किया। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 337 रन बनाएं। जवाब में बल्लेबाजी करन उतरी टीम इंडिया पिच के धीमी होने के कारण 307 रनों तक ही पहुंच सकी।

INDvsENG: इंग्लैंड से हारने के बाद रोहित शर्मा ने इस खिलाड़ी को बताया था नम्बर 4 का बेहतरीन विकल्प 2

Advertisment
Advertisment

मैच खत्म होने के बाद मीडिया से रूबरू होने पर भारत के सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा ने बतौर चौथे नंबर के बल्लेबाज़ के लिए विजय शंकर का नाम लिया।

रोहित शर्मा ने बताया विजय शंकर ही हैं नंबर-4

रोहित शर्मा ने कहा कि विजय शंकर ही इंग्लैंड के खिलाफ चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरेंगे लेकिन आखिर वक्त पर उन्हें पैर की अंगूठे पर चोट लग गई जिस कारण हमारी टीम ने युवा खिलाड़ी रिषभ पंत को शामिल किया।

INDvsENG: इंग्लैंड से हारने के बाद रोहित शर्मा ने इस खिलाड़ी को बताया था नम्बर 4 का बेहतरीन विकल्प 3

उन्होंने कहा,

Advertisment
Advertisment

“जब आप मैच हारते हैं, तो ऐसे सवाल होंगे कि हमने गेम क्यों गंवाया? राहुल जल्दी आउट हो गए। इंग्लैंड ने पहले दस ओवरों में वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। यह महत्वपूर्ण था कि फॉर्म में चल रहा खिलाड़ी भी खेलने से डरे। “अब हम बल्लेबाजी करते हैं, हमारे पास मैच जीतने के अधिक मौके होंगे। पिच वास्तव में धीमी हो गई और इंग्लिश गेंदबाजों ने डेथ ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की।”

मैच हारने के बाद विराट कोहली ने कहा

“हर टीम ने एक या दो मैच हारे हैं। कोई भी एक भी मैच हारना पसंद नहीं करता है, लेकिन आपको इसे स्वीकार करना होगा और समझना होगा कि आपका विपक्ष बेहतर खेला। हमें यह स्वीकार करना होगा और हम अभी भी अच्छा खेल रहे हैं। हम आगे अपने खेल में और सुधार करेंगे और जीत हासिल करेंगे।

 

INDvsENG: इंग्लैंड से हारने के बाद रोहित शर्मा ने इस खिलाड़ी को बताया था नम्बर 4 का बेहतरीन विकल्प 4कोहली ने आगे कहा कि

“यह हमेशा एक स्पिनर के लिए चुनौतीपूर्ण होता है जब आपके पास कोई विकेट नहीं होता है। जब कुलदीप और चहल गेंदबाजी करने आए थे, इंग्लैंड पहले ही अच्छी शुरुआत कर रहा था। इन दोनों ही स्पिनर्स के लिए दिन अच्छा नहीं था।”

प्वॉइंट्स टेबल पर अभी भी दूसरे पायदान पर काबिल भारत

INDvsENG: इंग्लैंड से हारने के बाद रोहित शर्मा ने इस खिलाड़ी को बताया था नम्बर 4 का बेहतरीन विकल्प 5

इस हार के बाद भी भारत प्वॉइंट्स टेबल पर 11 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर काबिज़ है। साथ ही सेमीफाइनल में शामिल होने से मात्र एक कदम दूर है। लेकिन भारत की इस हार का पाकिस्तान पर बुरा असर हुआ है। क्योंकि इंग्लैंड की जीत पाकिस्तान की सेमीफाइनल की उम्मीद पर वार है। यदि इंग्लैंड 3 जुलाई को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाला मुकाबला जीत लेती है तो वह सेमीफाइनल में शामिल हो जाएगी और पाकिस्तान की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें खत्म हो जाएंगी।