मुंबई में हुए रेल हादसे से रोहित शर्मा के दिल को पहुंची ठेस, नम आँखों से कही ये बात 1

आज का दिन तमाम मुंबई वासियों के लिए किसी भी बुरे और डरावने सपने से बिलकुल भी कम नहीं रहा. शुक्रवार, 29 सितम्बर की सुबह एक बड़ी और निराशाजनक खबर यह आई, कि मुंबई रेलवे फुटओवर ब्रिज पर भगदड़ मचने के कारण करीब करीब 22 लोगों के मरने की खबर आई. 22 लोगों के मरने के साथ साथ 39 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर भी आ रही हैं.

एलफिंस्टन रेलवे पर हुआ हादसा 

Advertisment
Advertisment

मुंबई में हुए रेल हादसे से रोहित शर्मा के दिल को पहुंची ठेस, नम आँखों से कही ये बात 2

आप सभी की जानकारी के लिए बता दे, कि यह दर्दनाक हादसा मुंबई के एलफिंस्टन रेलवे स्टेशन पर सुबह के 11 बजे हुए.

रेल मंत्री पियूष गोयल ने इस हादसे के बाद जान गवाने वालों को पांच पांच लाख रुपये और गंभीर रूप से चोटिल होने वाले लोगो को एक एक लाख रूपये का मुआवजा देने की बात कही हैं. वह कम चोट वाले लोगों को बजी सरकार द्वारा पचास हजार रुपये दिए जायेंगे.

पियूष गोयल से पहले महाराष्ट्र की राज्य सरकार भी मरने वाले लोगों को पांच पांच लाख रूपये का मुआवजा देने की बात कह चुकी हैं. रेलवे द्वारा हेल्पलाइन जारी कर दी गयी हैं. जो इस प्रकार हैं.
चर्चगेट स्टेशन: 22039840, मुंबई सेंट्रल स्टेशन: 23051665 और एलफिंस्टन रेलवे रोड स्टेशन: 24301614.

रोहित शर्मा ने जताया खेद 

Advertisment
Advertisment

मुंबई में हुए रेल हादसे से रोहित शर्मा के दिल को पहुंची ठेस, नम आँखों से कही ये बात 3

इस हादसे के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अपना खेद प्रकट किया हैं. रोहित शर्मा ने हादसे के बाद ट्वीट करते हुए कहा, कि

”मुंबई में आज सुबह जो कुछ भी हुआ, उसे सुनकर दिल को एक बहुत बड़ा धक्का लगा….”

मौके पर मौजूद एक प्रत्याशी ने अपने बयान में कहा, कि

”सुबह जब लोग ऑफिस जाने के लिए निकले, तो स्टेशन के जोन से दूसरे जोन तक जाने के लिए पुल पर चढ़े. इसी दौरान तेज बारिश भी हो रही थी, इसी कारण कई पटरी वाले भी पुल पर मौजूद थे और जब दोनों प्लेटफार्म पर ट्रेने आ गयी, तो एकदम से भगभगदड़ मचने लगी.”

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.