कोहली के फिट होते ही आया रोहित शर्मा का बड़ा बयान 1

मुंबई, 13 अप्रैल (आईएएनएस)| मुंबई इंडियंस टीम के कप्तान रोहित शर्मा का कहना है कि टीम के सामने 14 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ होने वाला मुकाबला बड़ी चुनौती है। रोहित ने इसके साथ ही, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में मंगलवार रात सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली जीत का श्रेय गेंदबाजों और फील्डरों को दिया।   IPL 10: KKR V MI: 9.5वें ओवर में आउट होने के बाद रोहित शर्मा ने मैदान पर किया अभद्र भाषा का प्रयोग

मुंबई ने सनराइजर्स हैदराबाद को चार विकेट से हराकर आईपीएल के इस सीजन में अब तक खेले गए तीन मैचों में दूसरी जीत दर्ज की है। उसे अपने पहले मैच में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट से सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा था, वहीं दूसरे मैच में टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स को चार विकेट से मात दी थी।

Advertisment
Advertisment

मुंबई टीम के कप्तान ने कहा, “विकेट के पीछे खड़े पार्थिव पटेल के कारण मेरे लिए स्वयं को मैदान पर समायोजित करना आसान रहा। सनराइजर्स के खिलाफ टीम के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और लक्ष्य हासिल करने में बल्लेबाजों ने बेहतरीन खेल दिखाया। हालांकि, अभी तो केवल तीन मैच खेले हैं और सबसे बड़ी चुनौती बेंगलोर टीम है।”

रोहित ने कहा, “यह हमारे लिए गेंद के साथ अपनी प्रतिभा को दिखाने का एक शानदार मंच है, क्योंकि हम सब सनराइजर्स की टीम से वाकिफ हैं। खासकर इस टीम के पहले चार बल्लेबाजों को। इसलिए, इस टीम के खिलाफ मिली जीत का श्रेय गेंदबाजों और फील्डरों को जाता है, क्योंकि हम जानते हैं कि सनराजर्स टीम के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और शिखर धवन के प्रदर्शन को जानते हैं। मैं अपनी टीम के खिलाड़ियों से इससे अधिक और क्या मांग सकता हूं?”   रोहित नहीं, बल्कि आईपीएल में शानदार प्रदर्शन की वजह से इस स्टार भारतीय खिलाड़ी की चैंपियंस ट्रॉफी में जगह हुई पक्की