रोहित शर्मा होंगे भारतीय टी20 टीम के कप्तान, न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट भी नहीं खेलेंगे विराट कोहली! 1

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद अब भारतीय टीम के नजरें न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली घरेलु सीरीज पर हैं. 17 नवंबर से भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज शुरू होने जा रही है. इसके बाद दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेली जाएगी. इसी बीच रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक इस टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम के नए कप्तान की घोषणा हो चुकी है. तो आइए आपको बताते हैं विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर अपडेट की पूरी जानकारी.

रोहित शर्मा संभालेंगे इन दो फॉर्मेट में टीम की कमान

रोहित शर्मा होंगे भारतीय टी20 टीम के कप्तान, न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट भी नहीं खेलेंगे विराट कोहली! 2

Advertisment
Advertisment

टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से आई एक रिपोर्ट के अनुसार अगले 24 घंटे में एक बड़ी अनाउंसमेंट हो सकती है. रिपोर्ट के अनुसार न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज की कमान रोहित शर्मा को सौंपी जा सकती है. इसके अलावा सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भी रोहित को ही कप्तानी का ज़िम्मा दिया जा सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली पहले टेस्ट मैच और टी20 सीरीज से रेस्ट ले सकते हैं. इसके बाद मुंबई में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से वो टीम की कमान संभालेंगे. इसके अलावा खबर के मुताबिक अजिंक्य रहाणे को टेस्ट टीम और केएल राहुल को टी20 टीम की उपकप्तानी सौंपी जा सकती है.

ऑफिशयल अनाउंसमेंट आना बाकी

रोहित शर्मा होंगे भारतीय टी20 टीम के कप्तान, न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट भी नहीं खेलेंगे विराट कोहली! 3

हालांकि टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से आई इस खबर की पुष्टि ऑफिशियल अनाउंसमेंट होने के बाद ही होगी. अभी तक बीसीसीआई ने इस मामले में कोई भी बयान जारी नहीं किया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के मुकाबले जयपुर, रांची और कोलकाता में खेले जाएंगे. इसके अलावा टेस्ट सीरीज के मुकाबले कानपुर और मुंबई में आयोजित होंगे. इस सीरीज में सभी भारतीय फेंस को उम्मीद है कि भारतीय टीम न्यूजीलैंड को हरा कर आईसीसी टूर्नामेंट में चल रहे हार के सिलिसिले का बदला लेगी.