ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने भारत के जख्मों पर नमक छिड़कते हुए कहा- रोहित शर्मा की इंजरी के बाद नहीं जीत सकी एक भी मैच... 1

टीम इंडिया के लिए न्यूजीलैंड दौरा काफी निराशाजनक रहा. T20I सीरीज में मेजबान किवी टीम को 5-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद से विराट सेना ने एक भी मैच नहीं जीता. पहले एकदिवसीय सीरीज को 3-0 से हरा दिया और फिर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में भी भारत 2-0 से क्लीन स्वीप हो गई. विराट कोहली के खराब फॉर्म की चारों तरफ आलोचना हो रही है. अब इसी क्रम में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज इयान चैपल भी तंज कसते नजर आए हैं.

‘रोहित की इंजरी के बाद भारत नहीं जीत सका एक भी मैच’

रोहित शर्मा

Advertisment
Advertisment

टीम इंडिया के उप कप्तान रोहित शर्मा को पांचवे टी20 मैच के दौरान इंजरी का सामना करना पड़ा था. इसके बाद वह रूल्ड आउट हो गए. वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के लिए न्यूजीलैंड दौरा काफी निराशाजन रहा. खिलाड़ी किसी भी मैच में मैच जिताऊ पारी नहीं खेल सका. अब पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज इयान चैपल ने ईएसपीएन क्रिकइन्‍फो के लिए लिखे अपने लेख के जरिए कहा,

रोहित की गैरमौजूदगी में भारतीय बल्‍लेबाजी में वनडे सीरीज के दौरान दिक्‍कतें देखने देखने को मिली और टेस्‍ट के दौरान भी यह बदस्‍तूर जारी रही.

यह महज एक संजोग हो सकता है, लेकिन सच यही है कि जिस वक्‍त से भारत का यह आक्रामक सलामी बल्‍लेबाज चोटिल हुआ है तभी से भारत एक भी मैच नहीं जीता है.

अगली गर्मियों में भारत को करना है ऑस्ट्रेलिया का दौरा

विराट कोहली

भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड दौरे पर खेली गई 2 मैच की टेस्ट सीरीज को गंवा दिया. इसमें पहले मैच में भारत को 10 विकेट व दूसरे में भारत को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. अब भारत को नवंबर-दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर टेस्ट सीरीज खेलनी है. इसपर चैपल ने कहा,

अगली गर्मियों में भारत को ऑस्‍ट्रेलिया के कड़े दौरे पर जाना है. अपनी कंडीशन में ऑस्‍ट्रेलिया ने न्‍यूजीलैंड को बुरी तरह से परास्‍त किया था. न्‍यूजीलैंड में खेलने की कंडीशन इंग्‍लैंड की तरह ही है. दोनों देशों में गेंद सीम होती है.”

ऑस्‍ट्रेलिया में खेलने की तुलना में इन दोनों देशों में बल्‍लेबाजी करते वक्‍त ज्‍यादा सावधान रहने की जरूरत होती है. टेस्‍ट क्रिकेट में वर्ल्‍ड नंबर-1 टीम इस सीरीज के पहले मुकाबले की दोनों पारियों में 200 रन तक नहीं बना पाई. यह चिंता का विषय है.

विराट कोहली हुए बुरी तरह फ्लॉप

विराट

Advertisment
Advertisment

मौजूदा वक्त में तीनों फॉर्मेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज के लिए न्यूजीलैंड दौरा बेहद निराशाजनक रहा. कोहली इस दौरे के दौरान खेली गई T20I सीरीज में 4 पारियों में 26.25 के औसत के साथ 105 रन बना सके. इसके बाद कोहली ने 3 मैचों की एकदिवसीय सीरीज में 25.00 के औसत से 75 रन बनाए.

इस दौरान कोहली ने दौरे की एकमात्र अर्धशतक भी बनाया. सीमित ओवर में फ्लॉप होने के बाद हर किसी को उम्मीद थी कि कप्तान टेस्ट फॉर्मेट में फॉर्म में लौटेंगे. मगर टेस्ट सीरीज में भी कोहली रन बनाने में सफल नहीं रहे और 4 पारियों में मात्र 38 रन ही बना सके. इस तरह लगातार कोहली के बल्ले का शांत रहना भारत के लिए चिंता का विषय है.