रोहित शर्मा Vs डेविड वॉर्नर: वनडे क्रिकेट में कौन बेहतर सलामी बल्लेबाज? 1

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की गिनती दुनिया के सबसे बेहतरीन सलामी बल्लेबाज में की जाती है। 2013 चैंपियस ट्रॉफी से सलामी बल्लेबाजी कर रहे रोहित शर्मा ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किया है। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर भी विश्व क्रिकेट के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में गिने जाते है। एक साल के बैन के बाद वापसी करते हुए वॉर्नर विश्व कप में दूसर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।

आज हम आपको आंकड़ों के अनुसार बताते हैं कि रोहित और वॉर्नर में कौन बेहतर सलामी बल्लेबाज है

Advertisment
Advertisment

रोहित शर्मा

रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने 2007 में भारत के लिए पहला वनडे मैच खेला था। 2012 तक वह लगातार टीम से अंदर- बाहर होते रहे। 2013 में सलामी बल्लेबाज बने रोहित ने उसी साल 209 रनों की पारी खेल दी। 2014 में उनके बल्ले से 264 रनों की पारी निकली।

215 वनडे मैचों के करियर में 32 वर्षीय रोहित शर्मा ने 48.92 की औसत और 88.65 की स्ट्राइक रेट से 8658 रन बनाए है। इसमें 42 अर्धशतक और 27 शतक शामिल है। रोहित ने 78 पारियों में अपने 2000 वनडे रन पूरे किए थे। अगली 122 पारियों में उनके बल्ले से करीब 6000 रन निकल गए।

वनडे क्रिकेट में अभी तक 8 दोहरे शतक बने हैं और इसमें 3 रोहित शर्मा के बल्ले से ही निकले हैं। उनके अलावा अन्य किसी बल्लेबाज ने एक से ज्यादा दोहरा शतक नहीं बनाया है। रोहित के नाम वनडे में सबसे ज्यादा 7 बार 150+ का स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी है।

Advertisment
Advertisment

डेविड वॉर्नर

रोहित शर्मा Vs डेविड वॉर्नर: वनडे क्रिकेट में कौन बेहतर सलामी बल्लेबाज? 2

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने 2009 में अपना पहला वनडे मैच खेला था। शुरुआत में वह लगातार टीम से अंदर- बाहर होते रहते थे। वहीं मार्च 2018 से विश्व कप से पहले तक बैन की वजह से वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला था।

वॉर्नर ने अभी तक 116 वनडे मैच खेले हैं और इसमें उनके बल्ले से 45.36 की औसत और 95.56 की स्ट्राइक रेट से 4990 रन बनाए हैं। इसमें वॉर्नर के बल्ले से 17 शतक और 20 अर्धशतक निकले हैं।

वनडे क्रिकेट में उनके बल्ले से एक भी दोहरा शतक नहीं निकला है, लेकिन 6 बार वह 150 या उससे ज्यादा का स्कोर बना चुके हैं। विश्व कप 2019 में रोहित शर्मा ने 648 रन बनाए थे वहीं वॉर्नर के बल्ले से 647 रन निकले थे।

कौन है बेहतर?

रोहित शर्मा Vs डेविड वॉर्नर: वनडे क्रिकेट में कौन बेहतर सलामी बल्लेबाज? 3

आंकड़ों को देखें तो दोनों बल्लेबाज वनडे क्रिकेट में अभी लगभग बराबरी पर है लेकिन रोहित शर्मा के सलामी बल्लेबाज बनने के बाद का रिकॉर्ड देखें तो वह काफी आगे हैं।